बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर आध्या अध्यक्ष माया चांडक की अध्यक्षता में वृंदावन रीजेंसी में राजस्थान के सुरताज प्रतियोगिता के ऑडिशन संपन्न हुए। रोटरी क्लब आद्या बीकानेर अध्यक्ष माया चांडक ने बताया कि अक्स फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान के सुर ताज संगीत प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है। जिसके ऑडिशन राजस्थान के विभिन्न शहरों में आयोजित हो रहे हैं इसी कड़ी में आज बीकानेर के ऑडिशन आयोजित हुए। बीकानेर ऑडिशन में 29 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से 17 प्रतिभागियों का चयन किया गया जो अब अगस्त में जयपुर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के अगले ऑडिशन में भाग लेंगे। जबकि प्रतियोगिता का फाइनल नवंबर में जयपुर में आयोजित होगा।
कार्यक्रम में अतिथि गणों को ओपरणा पहना कर उनका स्वागत किया गया। जिसमें स्वाती जी पारीक, श्री तेलंग जी, श्री नारायण रंगा जी उपस्थित थे।इसी कड़ी मे राजस्थान के सुर ताल से स्वर से स्वर मिलाने के सभी रोटेरियन साथी भी उपस्थित हुए। जिसमे पूर्व सहायक प्रांत पाल सीमा जी गट्टानी, सहायक प्रांत पाल शिल्पा कुमावत ,आई पी पी निशिता सुराणा, हीरामणि नौलखा प्रोजेक्ट समन्वयक,अध्यक्ष माया चांडक, ट्रैजरार संध्या दमानी, भावना रजवानी, दीपिका चौधरी,स्नेहा अग्रवाल, मोनिका महेश्वरी, सुषमा मोहता, दुर्गा राठी, प्रोजेक्ट समन्वयक भरत नौलखा ,आदि साथी शामिल रहे। कार्यक्रम की शानदार एंकरिंग विनय हर्ष द्वारा की गई। आध्या अध्यक्ष माया चांडक ने बताया कि नई प्रतिभाओं का विशेष रूप से सराहनीय कार्य रहा।
चयनित प्रतिभागीयो का अगला ऑडिशन 20 अगस्त को जयपुर में होगा। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथि गण का स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया।
Add Comment