बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर आध्या द्वारा जयमलसर विद्यालय में सुलभ सुविधाओं का उद्घाटन किया गया।
संस्था प्रधान द्वारा अतिथियों के माल्यार्पण से स्वागत कार्यक्रम का आगाज किया गया।
रोटरी परिवार के सम्माननीय सदस्य डी जी राजेश जी चुरा, एजी सीमा जी गट्टानी ने बताया कि विद्यालय के लिए सेवा हमारा सौभाग्य है इसके लिए हम हमेशा प्रयासरत रहेंगे ।
संस्था प्रधान एवं स्टाफ द्वारा रोटरी भामाशाह को स्मृति चिन्ह भेंट कर हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम की शोभा डीजी रोटे. राजेश जी चुरा एजी रोटे. सीमा जी गट्टानी आईपीपी रोटे. निशिता जी सुराणा ,अध्यक्ष रोटे. भारती जी गहलोत, रोटे. माया जी चांडक ,जयमलसर विद्यालय के संस्था प्रधान, विद्यालय परिवार द्वारा बढाई।
Add Comment