बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर एवं आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय द्वारा श्री गणेश लाल यति धर्मार्थ ट्रस्ट के सहयोग से ग्राम कालू तहसील लूणकरणसर में 8 जुलाई 2023 को नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 275 व्यक्तियो की आंखों की जांच की गई एवम् 25 व्यक्तियों का आपरेशन के लिए चयन किया गया। जिनका आज आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय में ओपरेशन किया गया।
इस शिविर में आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय के डा आशीष जोशी एवं स्टाफ के साथ श्री गणेश लाल यति धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष एड. बच्छराज कोठारी, जवरीलाल बोथरा, बजरंग सांड रोटरी क्लब की ओर से पीडीजी अरूण प्रकाश गुप्ता, रोटे. आर पी बालेचा, बीके गुप्ता, ओपी मोदी, मुकेश कुलरिया, अध्यक्ष हरीश कोठारी की सहभागिता रही ।
यह शिविर श्री गणेशलाल यति धमार्थ ट्रस्ट के आर्थिक सहयोग एवं तेरापंथ युवक परिषद कालू का सहयोग रहा।
Add Comment