बीकानेर।शिक्षक दिवस एवं District Pan Project “International Letracy Day” पर आयोजित संयुक्त कार्यक्रम में रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नत्थुसर बास बीकानेर के शिक्षकों का सम्मान किया गया ।
” जितना सुंदर मन होगा उतना सुंदर इंसान और व्यक्तित्व होगा “
विषय पर डॉ.धनपत जैन प्रोफेसर जैन गर्ल्स कॉलेज, बीकानेर द्वारा मंत्र मुग्ध करने वाला उद्बोधन छात्राओं को दिया गया एवम् कैसे कठिन परिश्रम एवम् मेहनत करके सफलता प्राप्त होती है उदाहरणों के द्वारा बताया गया। इसके साथ ही छात्राओं को अध्ययन सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम के समापन पर स्कूल प्राचार्य द्वारा रोटरी के कार्यों की सराहना की गई तथा उपस्थित रोटरी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।
इस समारोह में रोटरी क्लब से रोटे. तरूण मोहता, शंकरलाल सोनी, धनश्याम कोठारी, अध्यक्ष हरीश कोठारी, प्रवीण गुप्ता की सहभागिता रही।
Add Comment