बीकानेर।रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 17 फरवरी 2024 रोटरी भवन, बीकानेर मे आयोजित किया गया। शिविर मे लगभग 100 व्यक्तियों ने मधुमेह, यूरिक एसिड एवं एच बी ए, सी की निशुल्क जांच करवाई । डॉ. शिवा मदान जांच के पश्चात परामर्श के लिये उपस्थित थे।
डॉ. मदान का स्वागत रोटरी क्लब के सचिव गोपाल अग्रवाल, जगदीप ओबेरॉय, अनिल कुक्कड़ द्वारा किया गया। शिक्षण संस्थान कॉन्सेप्ट व प्रकाश लैब का शिविर में सहयोग रहा।
अंत मे डॉ मदान का आभार व्यक्त करते हुये क्लब के सचिव गोपाल अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह भेट किया। शिविर के सफल
आयोजन के लिये अनिल कुक्कड़ को भी स्मृति चिन्ह भेट किया गया। शिविर मे रोटरी क्लब बीकानेर रायल्स की ओर से सचिव गोपाल अग्रवाल, जगदीप ओबेरॉय अनिल कुक्कड़ एवं विशाल कुक्कड़, पंजाबी समाज संस्था की ओर से अनिल टुटेजा, जगदीप ओबेरॉय, स्नेहा नारंग एवं दीपक मोगा भी उपस्थित थे ।
Add Comment