बीकानेर।रोटरी क्लब की ओर से आज हरोलाई घाटी स्थित एम डी कंस्ट्रक्शन परिसर के आगे महिला शौचालय का उद्घाटन श्री राजेश जी चूरा (पूर्व प्रांतपाल डिस्ट्रिक्ट 3053) के कर कमलों द्वारा किया गया ।
श्री राजेश जी चूरा ने बताया कि महिला शौचालय का निर्माण इस मार्ग पर नितांत आवश्यक था जिसे आपकी क्लब की प्रेरणा से रोटे पूनम चंद जोशी के सौजन्य से पूरा किया गया ।
रोटे पूनमचंद जोशी ने बताया इस मार्ग में आने जाने वाली हज़ारों महिलाऐं इस सेवा प्रकल्प से लाभान्वित होगी ।
इस सेवा प्रकल्प में अध्यक्ष रोटे सुरेंद्र चूरा, सचिव रोटे अजय पुरोहित सहित अन्य सदस्य रोटे सत्यदेव शर्मा , कैलाश राठी , रोटे अमित व्यास, रोटे हरिनारायण चूरा, रोटे रितेश व्यास, रोटे दिलीप व्यास , रोटे दाऊ व्यास, रोटे श्याम व्यास, रोटे अक्षय कच्छावा, रोटे पूनम चंद जोशी, रोटे प्रदीप व्यास, रोटे अभिषेक चूरा, रोटे सरजू नारायण, रोटे हिमांशु सोनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
Add Comment