बीकानेर। रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा द्वारा प्रारंभ नेत्र ज्योति कलश अभियान के तहत डागा चौक स्तिथ बी. के. वी स्कूल में अध्ययनरत 443 बच्चो के निशुल्क जांच की गई जिसमे से 119 बच्चो में नेत्र दोष पाया गया।
शिविर संयोजक रोटे आशीष कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब उपाध्यक्ष सुधीर भार्गव एवम स्कूल प्रिंसिपल डॉक्टर सुधा सोना के नेतृत्व में आयोजित शिविर में इतनी तादाद में बच्चों में नेत्र दोष आना बेहद चिंता जनक है।
सहायक प्रांतपाल राहुल माहेश्वरी व पूर्व अध्यक्ष पुनीत हर्ष ने बताया नेत्र दोष पाए गए बच्चो के इलाज हेतु स्कूल प्रशासन द्वारा माता पिता को सूचित किया गया है ताकि रोटरी मरुधरा स्कूल प्रशासन के साथ मिलकर बच्चो का निशुल्क इलाज करवा सके।
चिकित्सक अनंत शर्मा ने बताया की आज की आधुनिकता में माता पिता द्वारा अपने समय को अपने बच्चों को नही देकर उन्हें मोबाइल दे देते हैं एवम बच्चो के निरंतर मोबाइल और टीवी देखने से उनकी आंखों की रेटीना पर असर पड़ता है, फलस्वरूप उनमें नेत्र दोष उत्पन होता है। चूंकि बच्चे छोटे होते हैं तो वे अपनी इस समस्या को बता भी नहीं पाते हैं। अभिभावकों को भी समय समय से बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण करवाना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार के रोग का पता लगने पर प्रारंभिक स्तर पर उसकी रोकथाम की जा सके।
शिविर में सहायक। डॉ.अनंत शर्मा , आशीष कोठारी , गोविन्द बिन्नानी,राहुल माहेश्वरी, बंटी दवे, पुनीत हर्ष, सुधीर भार्गव, अनिल भंडारी, कैलाश झांब,अल्ताफ जी उपस्थित रहे।
स्कूल स्टाफ सहयोगी
अल्का जी, जयश्री जी, कविता जी, कोमल जी रहे।
Add Comment