बीकानेर।11 kV & 33/11 KV जीएसएस में दीपावली पूर्व विद्युत रख-रखाव के लिए 03 नवम्बर को प्रातः 07:00 से 10:00 बजे तक विभिन्न स्थानो पर विद्युत आपुर्ति बंद रहेगी।
सुजानदेसर गांव, सूरज विहार कॉलोनी, सालमनाथ टंकी के पास, वाटर वर्क्स, पी.एच.ई.डी. ए.ईन. कार्यालय के पास, सुजानदेसर एस.टी.पी., डी1 एरिया लेगा बाड़ी, श्रीरामसर, मेघवालो का मोहल्ला, मगा राम कॉलोनी, चैननाथ धुना, | कोठारी हॉस्पिटल, रांकावत भवन, पुगल बस स्टैंड, पण्डित घर्म कांटा, प्रताप बस्ती, 5 न. ट्यूबवेल, सोनगिरी कुआ, पारिक चौक, डागा चौक, पाबुबारी के अन्दर, रामदेव मदिंर, विवेक बाल निकेतन स्कूल, गायत्री मदिंर, गोकुल सर्किल, पुष्करणा स्टेडियम, ईदगाह बाडी अंदर-बाहर, गीता रामायण स्कूल, बेसिक कॉलेज, गेरू लाल विहार, मुन्दड़ा चौक, गोपी नाथ भवन, लखोटिया का चौक, रगुनार कुआं, साले की होली का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
Add Comment