NATIONAL NEWS

रोडवेज बस ने महिला को कुचला:बाइक पर पति के साथ जा रही थी, घटना सीसीटीवी में कैद, स्थानीय लोगों ने रोड जाम किया

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रोडवेज बस ने महिला को कुचला:बाइक पर पति के साथ जा रही थी, घटना सीसीटीवी में कैद, स्थानीय लोगों ने रोड जाम किया

अजमेर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। पति के साथ बाइक पर जा रही महिला सड़क पर गिर गई, इसके बाद बस उसे कुचलते हुए निकल गई। हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई और उसका पति घायल हो गया। हादसा बुधवार शाम सात बजे भूणाभय में हुआ। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया।

सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस के साथ एसडीम, एडिशनल एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की। स्थानीय लोगों ने मांगों पर सहमति के बाद जाम खोल दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला का शव जेएलएन हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवा कर जांच शुरू कर दी है।

घटनास्थल के पास मेडिकल शॉप पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसमें रोडवेज बस एक दूसरी बस को ओवरटेक कर बाइक को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रही है। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार युवक नीचे गिर गया। उठने के बाद वह अपनी पत्नी की तरफ भागता हुआ भी दिख रहा है।

अंजलि।

अंजलि।

सिविल लाइंस थाने के ASI हरि यादव ने बताया कि शाम 7 बजे रोडवेज बस की टक्कर से देवनगर भूणाभय निवासी अंजलि (22) पत्नी कुलदीप की मौके पर मौत हो गई। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। महिला की करीब 2 महीने पहले ही शादी हुई थी। रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी सड़क पर गिर गए। महिला के ऊपर से बस का पिछला पहिया गुजर गया, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। उसके पति को हल्की चोट आई है।

ASP वैभव शर्मा ने बताया कि दरगाह में जियारत करने वाले जायरीन के लिए अतिरिक्त रोडवेज बसें लगाई गई हैं। बुधवार शाम को रोडवेज बस की टक्कर से महिला की मौत हो गई। इसे लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा प्रदर्शन किया गया। लोगों के द्वारा उनकी स्पीड ब्रेकर बनवाने की मुख्य मांग रखी गई। ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर सहमति के बाद लोगों ने जाम खोल दिया है।

स्थानीय लोगों ने जाम लगाया

रोडवेज बस की टक्कर से महिला की मौत के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। आक्रोशित लोगों ने शव सड़क पर रखकर दोनों तरफ से रास्ता जाम कर दिया। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर एसडीएम खांडल, एडिशनल एसपी वैभव शर्मा, सिओ भोपाल सिंह भाटी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और लोगों से समझाइश की।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मौके पर स्पीड ब्रेकर बनवाने और महिला के परिवार को मुआवजा देने की मांग की। जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम को खुलवाया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जहां पर हादसा हुआ वहां पर स्पीड ब्रेकर बना हुआ था, लेकिन वीआईपी विजिट के कारण स्पीड ब्रेकर को प्रशासन के द्वारा हटवा दिया गया। कई बार इसे लेकर प्रशासन को शिकायत दी गई थी। लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते आए दिन हादसे से हो रहे थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!