बीकानेर।रोहित गैंग के बदमाश द्वारा 17 जुलाई को घर मे घुस कर 80 लाख की फिरौती माँगने तथा नही देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले मामले में पुलिस ने एक और आरोपी पंकज नायक को बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपी 10000 का इनामी है।
SP तेजस्वनी गौतम की निर्देशन में व्यास कॉलोनी थाना पुलिस की कार्रवाई
Adsp दीपक , सदरथानाधिकारी लक्ष्मण सिंह , हैड कांस्टेबल दीपक यादव की अहम भुमिका रही।
Add Comment