बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास बुधवार को जोधपुर और बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में प्रचार थमने के अंतिम दिन तक सक्रिय रहे। उन्होंने बाड़मेर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री श्री कैलाश चौधरी के पक्ष में रोड शो किया। वहीं फलोदी में जोधपुर लोकसभा प्रत्याशी तथा केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत के पक्ष में वेद सत्संग भवन में आयोजित सभा को संबोधित किया और जनसंपर्क करते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की।
विधायक व्यास ने लगातार तीसरे दिन प्रचार अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई और आमजन को भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत दिलाने के लिए प्रत्येक मतदाता को अपनी भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन और विषयहीन राजनीति करते हुए आम जन को भ्रमित करने का काम कर रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी का विजन भारत को विश्व गुरु बनाने का है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में दुनिया भर में भारत की साख बढ़ी है। आने वाले 5 वर्ष देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाले हैं। इसके मध्यनजर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने की अपील करते हुए विधायक व्यास ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर सभी 25 सीटों पर कमल खिलेगा और श्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने में राजस्थान की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
Add Comment