बीकानेर। टीम ऑवर फॉर नेशन ने विवेकानंद पार्क पर श्र्मदान कर उसकी बाक़ी बचे हुए हिस्से को साफ़ किया. पिछले एक माह से टीम इस पार्क को साफ़ कर प्रशासन की नजरो में इस पार्क पर ध्यान लाने की कोशिश पर जुटी है. बीकानेर के हृदय स्थल KEM रोड पर स्तिथ ये पार्क अनदेखी का शिकार है. कचरे के साथ ही वहाँ अराजक तत्वों का जमघट रहता है. पार्क के एक हिस्से पर तो किसी ने कब्जा कर शानदार कुटिया भी बना ली हुई है.
पार्क पर टीम ऑवर फॉर नेशन के श्र्मदान की ज़रूरत एक जागरूक पत्रकार दिलीप गुप्ता ने जताई थी. वे स्वयं भी इस अभियान से जुड़े रहे.
आज शामिल होने वालों में CA सुधीश शर्मा,गजेंद्र सरीन,बसंत, मोहम्मद हसन, ca वसीम राजा, सुशील कुमार यादव,भवानी सिंह राजपुरोहित, डॉ अतुल गोस्वामी, रमेश उपाध्याय,डॉ विशाल मलिक, राकेश गुजर, मनोज सोनी,अरुण चम, डॉ फारूक, शक्ति सिंह, राजू ड्रेसर ,डॉ ब्रिजेंद्र त्रिपाठीथे.
Add Comment