लाडनूं में आधी रात को नाबालिग का अपहरण, गैंगरेप के बाद गली में फेंका, लोगों ने थाना घेरा तो पुलिस ने दो आरोपी पकड़े
रविवार की रात को नागौर जिले के लाडनू क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की का अपहरण हुआ। उसे घर से ले जाने के बाद आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। फिर उसे बदहवास हालत में गली में पटक कर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
नागौर : नवगठित जिले कुचामन डीडवाना के लाडनू क्षेत्र में रविवार रात को एक नाबालिक लड़की का अपहरण हो गया। घर से ले जाने के बाद आरोपियों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। आधी रात के बाद पीड़ित लड़की को बदहवास हालत में गली में पटक कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मोहल्ले के सैकड़ों लोगों ने पुलिस थाने का घेराव किया। पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को हिरासत में लिया है जबकि एक आरोपी फिलहाल फरार है।
घर का दरवाजा खुला देखा तो हुआ शक
नाबालिग के अपहरण और गैंगरेप की यह घटना रविवार 19 नवंबर की रात की है। पीड़िता के पिता का कहना है रात करीब साढ़े 11 बजे उनकी नींद खुली तो उन्होंने घर का दरवाजा खुला हुआ देखा। संदेह होने पर वे घर के कमरे में जाकर देखा तो उनकी नाबालिग बेटी लापता थी। घर के बाहर जाकर गली में ढूंढा तो वहां भी नाबालिग नहीं मिली। इस पर पिता ने मोहल्ले वासियों को जानकारी दी। दर्जनों लोगों ने दो तीन घंटे तक इधर उधर तलाश किया लेकिन नाबालिग नजर नहीं आई।
कार से लड़की को पटका और फराररात करीब एक बजे मोहल्ले में एक कार घुसी। उस दौरान काफी लोग मोहल्ले में एकत्रित थे। भीड़ को देखकर कार सवार बदमाशों ने लड़की को बदहवास हालत में गली में पटका और कार लेकर तेजी से फरार हो गए। लोगों ने पीछा करने की कोशिश की लेकिन आरोपी तेज स्पीड में कार भगा ले गए। बदहवास हालत में पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया गया। पूछताछ के दौरान पीड़ित नाबालिग ने आरोपियों के बारे में जानकारी दी। उसने कहा कि एक आरोपी ने उसे बहला फुसलाकर घर के बाहर बुलाया। फिर जबरन गाड़ी में पटक कर ले गए और गैंगरेप किया।
थाना घेरा तो दो आरोपी हिरासत में लिएनाबालिग से गैंगरेप की संगीन घटना के बाद सैंकड़ों लोगों ने लाडनूं थाने का घेराव किया। भाजपा प्रत्याशी करणी सिंह और मनजीत पाल सिंह सहित कई नेता थाने पहुंचे। लोगों ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हुए धरना दिया। लाडनू डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क ने बताया कि वारदात में कुल तीन आरोपियों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है जिनमें एक नाबालिग है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे की तलाश की जा रही है। नाबालिग आरोपी को भी निरुद्ध कर लिया गया है। पुलिस ने लोगों को निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने धरना समाप्त किया।
Add Comment