NATIONAL NEWS

लायंस क्लब दिल्ली वेज के वूमन प्रेस्टीज अवार्ड दिल्ली मे सम्पन्न

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नई दिल्ली। लायंस क्लब दिल्ली वेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत, वियतनाम, रूस, म्यांमार और कोरिया जैसे विविध पृष्ठभूमि और क्षेत्रों से आने वाली कुल 121 महिलाओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कर्नाटक, हैदराबाद, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर सहित भारत भर के विभिन्न शहरों का प्रतिनिधित्व करने वाली इन उल्लेखनीय महिलाओं को उनके अनुकरणीय योगदान के लिए मान्यता दी गई।

लायंस क्लब दिल्ली वेज के चार्टर अध्यक्ष लायन डॉ. गौरव गुप्ता, योग्य प्राप्तकर्ताओं को पुरस्कार प्रदान करने में विशिष्ट अतिथियों के साथ शामिल हुए।लायंस क्लब दिल्ली वेज ने इंडो म्यांमार फ्रेंडशिप एसोसिएशन और नारी शक्ति – एक नई पहल फाउंडेशन के सहयोग से महिला प्रेस्टीज अवार्ड्स 2024 के चौथे संस्करण की गर्व से मेजबानी की।
म्यांमार के दूतावास में आयोजित इस प्रतिष्ठित समारोह में मुख्य अतिथि, म्यांमार के राजदूत महामहिम श्री मो क्याव आंग, और विशेष अतिथि, रूस, अंगोला, फिलिस्तीन के दूतावासों के राजनयिक और महामहिम श्री केएल गंजू सहित सम्मानित अतिथियों ने भाग लिया। एच) कोमोरोस संघ के काउंसिल जनरल। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध व्यक्तित्व आचार्य लोकेश मुनि और दिल्ली के पूर्व सीपी श्री राकेश अस्थाना ने कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाई।
जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
क्षितिज वेयर ड्रीम मीट रीएलिटी की फाउंडर श्रीमति रंजीता सहाय अशेष ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, साथ ही क्षितिज इस समारोह के प्रायोजकों में भी शामिल रहा। क्षितिज टीम की सदस्यों को जो कि विभिन्न राज्यों से यहाँ पर सम्मलित हुई थी को वूमन प्रेस्टीजअवार्ड से सम्मानित किया गया। जिनमें भोपाल की विशाखा श्रीवास्तव , दिल्ली की उमंग सरीन, , रंजना मजूमदार, रुचिका शर्मा, प्रियंका माथुर, गुरूग्राम की पूजा अग्रवाल,फरीदाबाद की स्वाति शर्मा,लखनऊ की नीरजा नीरू शामिल रहीं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!