लिफ्ट के बहाने लूट! युवती की हेल्प करना पड़ा भारी, जयपुर में ‘लुटेरी गैंग’ ने ऐसे बनाया शिकार
Rajasthan News: राजस्थान में लूट गैंग का चौंकाने वाला कांड सामने आया है। जहां कार चला रहे शख्स से युवती ने मांगी लिफ्ट और फिर चाय के लिए बुलाया। इसके बाद पूरी गैंग के साथ मिलकर ऐसा खेल किया जो बेहद सन्न करने वाला है। अभी पीड़ित शख्स ने पुलिस में शिकायत दी है।
जयपुर : अगर आप जयपुर में हैं और इंसानियत के नाते मदद करते हुए किसी महिला को लिफ्ट दे रहे हैं तो सावधान हो जाएं। जयपुर में ऐसी लुटेरी गैंग सक्रिय है जिनमें युवतियां भी शामिल हैं। युवतियां गाड़ी चलाने वालों से लिफ्ट मांगती हैं। जो लोग लिफ्ट देते हैं, उन्हें शिकार बना लिया जाता है। गैंग में शामिल बदमाश लिफ्ट देने वाले व्यक्ति को बंधक बनाते हैं और फिर जबरन कपड़े उतरवा कर युवती के साथ अश्लील फोटो और वीडियो बनाते हैं। हाल ही एक मामला जयपुर के प्रताप नगर थाने में दर्ज हुआ है।
मदद मांगी और फिर बनाया शिकार
बंधक बनाकर लूट और ब्लैकमेलिंग की ताजा घटना एक नवंबर की है। जयपुर के प्रताप नगर में रहने वाला 52 वर्षीय व्यक्ति वारदात का शिकार हुआ। अक्षय पात्र मंदिर से अपने घर लौट रहे व्यक्ति से एक युवती ने हाथ का इशारा करके लिफ्ट मांगी। बाइक रोकने पर युवती ने कहा कि उसे टोंक रोड तक छोड़ दें। इंसानियत के नाते युवती को लिफ्ट दे दी तो टोंक रोड पहुंचने के बाद युवती ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है। ऐसे में वाटिका स्थित घर तक छोड़ दें तो मेहरबानी होगी। इस पर शख्स ने युवती को वाटिका स्थित घर तक छोड़ दिया।
चाय पिलाने के बहाने बुलाया घर में
पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक वाटिका पहुंचने पर युवती ने घर के अंदर चलकर चाय पीने की गुजारिश की। मना करने पर युवती ने कहा कि आप पिता तुल्य हैं। लिफ्ट देकर जो मदद की है, उसके बदले चाय तो पीकर जाइए। ऐसे में व्यक्ति महिला के साथ घर के अंदर चला गया। चाय पिलाने के दौरान छत के रास्ते से तीन युवक घर में घुसे और व्यक्ति को बंधक बना लिया। मारपीट करके कपड़े उतरवाए गए। बाद में युवती ने भी खुद के कपड़े उतारे। दोनों ने न्यूड फोटो और वीडियो बनाए गए।
वीडियो वायरल की धमकी देकर 2 लाख की डिमांड
पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि युवती के साथ जबरन न्यूड फोटो वीडियो बनाने के बाद मारपीट करके 2 लाख रुपए मांगे गए। रुपए नहीं देने पर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई। रुपए नहीं होने की स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को बंधक बना लिया गया था। पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि आधी रात के बाद तड़के करीब 4 बजे आरोपियों को नींद आई तो वह गेट खोलकर भाग निकला। पीड़ित व्यक्ति की रिपोर्ट पर हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र शर्मा मामले की जांच कर रहे हैं।
Add Comment