NATIONAL NEWS

लुप्त होती कलाओं में आधुनिक कलाओं का समावेश आज की आवश्यकता – डॉ. कल्ला

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


चित्रकारों ने किया रंग कार्यशाला का आयोजन
बीकानेर,17 जुलाई। कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने बीकाणा चौपाटी पर चित्रकारों द्वारा आयोजित रंग कार्यशाला का अवलोकन किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीकानेर कला प्रेमी शहर है। साथ ही यहां की कलाकृतियां भी देशभर में सुप्रसिद्ध हैं। उन्होंने कहा कि कलाकारों ने विभिन्न कला माध्यमों से बीकानेर की लुप्त होती कलाओं एवं आधुनिक कलाओं का समावेश कर प्रस्तुतियां दी हैं, यह बीकानेर के युवाओं एवं कला प्रेमियों लिए उपयोगी साबित रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी कलाकारों के प्रोत्साहन एवं उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।
राज्य जीव जंतू कल्याण बोर्ड के डॉ.अशोक धारणिया ने कहा कि ऐसे आयोजनों से कलाकारों को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा समय समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए।
कार्यक्रम में मोना सरदार डूडी, प्रो.अनिकेत कच्छावा, डॉ राकेश किराडू, मालचंद पारीक, जसवंतसिंह राजपुरोहित, श्रीवल्लभ पुरोहित, कमल किशोर जोशी, रवि कुमार शर्मा, डॉ.मदन लाल राजोरिया, हिमानी शर्मा, एस.लाल.आर्ट, रामकुमार भादाणी, मुकेश सिंह, शंकर राय, ज्योत्सना राजपुरोहित, पूर्वांशी पुरोहित, काजल गुर्जर, अनामिका खत्री, जयश्री सुथार, लीना सोनी, मोहम्मद सलीम एवं मुदित शर्मा ने कलाकृतियां सृजित की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!