NATIONAL NEWS

लूणकरणसर में भारतमाला सङक पर हादसा ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत, दो की मौत, भिड़ंत में दोनों ट्रकों के चालकों की मौके पर ही मौत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। लूणकरनसर के पास सहजरासर में दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गए, जिससे दोनों ट्रकों के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।


ट्रक इतने जोर से भिड़े कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बुधवार देर रात करीब ढाई बजे ये हादसा हुआ। माना जा रहा है कि एक तरफ सड़क खराब होने के कारण दूसरा ट्रक गलत दिशा से जा रहा था, जो सामने से आ रहे एक ट्रक से जा भिड़ा। दोनों ट्रक स्पीड में एक-दूसरे से भिड़े। जिससे दोनों के आगे के कैबिन पूरी तरह धंस गए। दोनों ड्राइवर बुरी तरह कुचले गए। दोनों की मौत हो गई। इनके शव अब मोर्चरी पहुंचाए गए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि लूणकरणसर के सहजरासर गांव के पास रात ढाई बजे दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उनकी टीम वहां पहुंच गई।


भारत माला प्रोजेक्ट की सड़कों को शुरू कर दिया गया है लेकिन यहां अव्यवस्थाओं की भरमार है। इस एक्सप्रेस हाइवे पर न तो एंबुलेंस की सुविधा है और न क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए क्रेन की। इसी कारण देर रात हादसे के बाद ट्रकों को हटाने और शवों को बाहर निकालने में करीब चार घंटे का समय लगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!