लूणकरणसर। सुगनी देवी जसराज बैद हॉस्पिटल व समता भवन के सँयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ चंपालाल सोनी, डॉ पदमा पलानिया,डॉ प्रियंका स्वामी,डॉ विशाल मलिक ने सेवाएं दी ।
अध्य्क्ष शेषकरन राखेचा ने बताया कि अनेक लोगों ने शिविर का लाभ लिया शिविर में सुगर टेस्ट,ब्लड टेस्ट, इत्यादि जांच की गई ।
इस दौरान मनीष बोथरा,ओम प्रकाश बरडिया,हनुमान मल भूरा,जितेंद्र सेठिया,श्रेयांस बरडिया,आस करण बरडिया,दीपक राखेचा,जयकिशन स्वामी इत्यादि उपस्थित रहे।
Add Comment