लॉरेंस गैंग से कनेक्शन, 22 आरोपियों को पकड़ा:राजनेताओं को धमकियों के बाद एक्टिव हुई पुलिस, जेल से 2 मोबाइल, केबल व सिम बरामद
जोधपुर
लॉरेंस गैंग द्वारा राजनेताओं को मिल रही धमकियों के बाद जोधपुर पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई है। पुलिस ने लॉरेंस को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले आदतन 22 अपराधियों की धरपकड़ की। साथ ही जेल की तलाशी भी ली। जोधपुर सेंट्रल जेल से पुलिस ने 2 मोबाइल डाटा केबल व सिम भी बरामद किए हैं। पुलिस ने एक आर्म्स एक्ट में भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
लॉरेंस गैंग से तार जुड़े होने के संदेह में पुलिस ने अल सुबह दबिश देकर अलग-अलग ठिकानों से करीब 22 आदतन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। इन आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर उनका गैंग से कनेक्शन तलाश रही है।
माता का थान थाना क्षेत्र से अपराधी लोकेश गहलोत को गिरफ्तार किया
डीसीपी ईस्ट अमृता दुहान ने बताया कि पहले बड़े आपराधिक गैंग से संपर्क में रहने वाले 28 अपराधियों को चिह्नित किया गया। पुलिस की 28 टीमें बनाई और इन आरोपियों को पकड़ा गया है। करीब 22 आरोपियों को पकड़ कर उनके मोबाइल चेक किए जा रहे हैं। जिन अपराधियों की बड़े गैंग के साथ संपर्क सामने आए हैं उनकी जांच की जा रही है।
फायर आर्म सहित अरोपी गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि माता का थान थाना क्षेत्र से अपराधी लोकेश गहलोत को गिरफ्तार किया है। उसके पास से फायर आर्म भी जब्त किया है।
जेल में तलाशी
जेल से कई बड़े अपराधी एक्टिव है। ऐसे में पुलिस की टीम ने जेल में भी दबिश दी। जेल से पुलिस ने दो की-पेड मोबाइल फोन दो डाटा केबल भी बरामद की है। डीसीपी ने बताया कि इस मामले में रातानाडा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। और जांच की जा रही है कि मोबाइल कहा से आया है।
इन 22 आरोपियों को पकड़ा।
Add Comment