लॉरेंस से जुड़ा गैंगस्टर विक्रमजीत गिरफ्तार:गोल्डी ने विक्की को दे रखा था बंबीहा गैंग के सफाये का जिम्मा, राजस्थान के जॉर्डन हत्याकांड में वांटेड
पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने खूंखार गैंगस्टर विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है। वह गैंगस्टर लॉरेंस और उसके साथी गोल्डी बराड़ के लिए काम करता था।
पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने मोहाली से गैंगस्टर विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है। पंजाब में लॉरेंस गैंग की एक्टिविटी ऑपरेट करने वाले चेहरों में शामिल विक्की पर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 20 केस दर्ज हैं। इनमें मर्डर के अलावा हत्या प्रयास और UAPA जैसे संगीन मामले शामिल हैं। वह राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुए मशहूर जॉर्डन हत्याकांड में वांटेड था।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की की गिरफ्तारी की जानकारी दी।विक्रमजीत सिंह फिरोजपुर जिले के सतिएवाला गांव का रहने वाला है। उससे .30 कैलीबर की चाइनीज पिस्टल के साथ 8 कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस ने विक्रमजीत की टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी भी जब्त कर ली। पुलिस को सूचना मिली थी कि विक्रमजीत ने मोहाली के सेक्टर- 91 के एक अपार्टमेंट में पनाह ले रखी है। इसके बाद रेड मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
विक्रमजीत सिंह कनाडा में बैठे गैंगस्टर लॉरेस के साथी गोल्डी बराड़ के इशारे पर काम करता था। गोल्डी बराड़ ने उसे पंजाब में अपने विरोधी बम्बीहा गैंग के लोगों को मारने का टास्क दे रखा था। विक्रमजीत के संबंध पाकिस्तान में बैठे ड्रग स्मगलरों से भी हैं। खूंखार क्रिमिनल्स की कैटेगरी में शामिल विक्की वर्ष 2018 में राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुए एक एनकाउंटर में भी शूटर के तौर पर शामिल था।
श्रीगंगानगर के जिम में की जॉर्डन की हत्या
पकड़े गए गैंगस्टर विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की ने वर्ष 2018 में अपने दो साथियों के साथ मिलकर श्रीगंगानगर में विनोद चौधरी उर्फ जॉर्डन नामक हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी थी। इन लोगों ने जॉर्डन को सुबह साढ़े 5 बजे उस समय गोलियां मारी जब वह श्रीगंगानगर के एक जिम में वर्क आउट कर रहा था। उस हत्याकांड में विक्की के साथ मौजूद उसके 2 साथियों में से एक गैंगस्टर अंकित भादू था। हत्याकांड के समय जॉर्डन जिम में अकेला ही वर्कआउट कर रहा था।
मोहाली में हो चुका अंकित भादू का एनकाउंटर
श्रीगंगानगर के बेहद चर्चित जॉर्डन हत्याकांड के बाद से ही राजस्थान पुलिस गैंगस्टर अंकित भादू के पीछे लगी हुई थी। वर्ष 2019 में अंकित भादू मोहाली के जीरकपुर इलाके में छिपा हुआ था जब राजस्थान पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर उसका एनकाउंटर किया। 25 साल के अंकित भादू पर तकरीबन 22 मुकदमे दर्ज थे।
Add Comment