लॉरेन्स और मोनू मानेसर की वीडियो कॉल क्लिप आई सामने:डीग एसपी बोले- मोनू के जेल जाने के बाद शेयर; 1 साल पहले का है
भरतपुर
नासिर जुनैद हत्याकांड में साजिश रचने का आरोपी मोनू मानेसर भरतपुर की सेवर जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है। इस बीच सोशल मीडिया पर मोनू मानेसर और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। यह एक वीडियो कॉल क्लिप है। 38 सेकंड के इस वीडियो में आवाज नहीं है। वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है।
यह 38 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद शेयर किया गया है। पुलिस ने इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि फिलहाल नहीं की है।
वीडियो में तीन लोग नजर आ रहे हैं। इनमें लाल टीशर्ट पहने लॉरेंस बिश्नोई, कॉल बॉक्स में मोनू मानेसर और लॉरेंस के साथ कथित तौर पर हरियाणा का गैंगस्टर राजू बसौदी है। राजू फिलहाल पंजाब की जेल में बंद है। मोनू मानेसर भरतपुर की सेवर जेल में है और लॉरेंस दिल्ली की तिहाड़ जेल में है। बसौदी भी 2020 से जेल में है।
ऐसे में सवाल ये है कि क्या तीनों के बीच उस वक्त वीडियो कॉल हुआ जब लॉरेंस जेल में था। वीडियो को लेकर पुलिस ने इसके ऑरिजनल होने की पुष्टि नहीं की है। दैनिक भास्कर भी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को 12 सितंबर को मानेसर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे नूंह कोर्ट में पेश किया गया था।
इस मामले पर डीग एसपी ब्रजेश ज्योति कहा कि यह वीडियो मोनू मानेसर के जेल जाने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। अगर यह वीडियो मानेसर की गिरफ्तारी से पहले सोशल मीडिया पर आ जाता तो उससे इस बारे में पहले ही पूछताछ की जाती। फिलहाल वह सेवर जेल में है। मोनू का फोन नूंह पुलिस ने दंगा भड़काने वाले वीडियो के मामले में जब्त कर रखा है।
मोनू को 12 सितंबर को हरियाणा के मानेसर से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद डीग पुलिस ने नासिर जुनैद हत्याकांड में उसकी भूमिका को लेकर पूछताछ करने के लिए ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। मोनू मानेसर की गिरफ्तारी और उसका फोन जब्त होने के बाद कई तरह के वीडियो और फैक्ट सामने आ रहे हैं।
दावा है कि मोनू मानेसर के जब्त किए गए फोन में मानेसर की गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल के साथ चैटिंग हुई थी।
सूत्रों के अनुसार ये फैक्ट मोनू के फोन से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस की ओर से लीक हो रहे हैं। इनमें लॉरेंस के भाई अनमोल के साथ मोनू मानेसर का ऐप के जरिए संपर्क में होना, मोनू मानेसर का थाईलैंड में फरारी काटना और अब लॉरेंस से सीधे वीडियो कॉल पर बात होना जैसे फैक्ट शामिल हैं। हालांकि अभी पुलिस किसी भी वीडियो या फैक्ट की पुष्टि नहीं कर रही है।
डीग एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा कि मोनू के फोन से जो भी फैक्ट सामने आए हैं, उन्हें लेकर हरियाणा पुलिस की टीम मोनू से पूछताछ करने के लिए सेवर जेल आ सकती है। मोनू से लॉरेंस से रिश्तों को लेकर पूछताछ की जा सकती है।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने वाले गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल इस साल अप्रैल महीने में अमेरिका में एक पंजाबी सिंगर के साथ दिखाई दिया था।
नासिर जुनैद हत्याकांड में मोनू नामजद आरोपी
डीग जिले के घाटमिका निवासी नासिर-जुनैद की हत्या के मामले में परिजनों ने 5 नामजद और 8 अन्य लोगों के नाम रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें मोनू मानेसर का नाम भी था। इसके बाद मोनू मानेसर चर्चा में आया। इसी बीच नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान दंगे भड़काने के मामले में भी मोनू मानेसर आरोपी है।
राजस्थान पुलिस ने मोनू मानेसर को 12 सितंबर को ट्रांजिट रिमांड पर लिया था। तब से वह भरतपुर की सेवर जेल में है।
हरियाणा पुलिस ने 12 सितंबर को मोनू को गिरफ्तार किया। उसी दिन राजस्थान पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर लिया। हरियाणा के नूंह से लाकर मोनू को भरतपुर जिसे के मथुरा गेट थाने में रखा गया, 14 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसकी कामां थाने में पेशी की गई और कोर्ट ने 15 दिन के लिए जेल भेज दिया।
Add Comment