लॉ-कॉलेज इवनिंग के प्रत्याशी चुनाव जीत परीक्षा में हुए फेल:अगले चुनाव तक अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का पद सीज, 5 ईयर अध्यक्ष ऑफिस में हुई तोड़फोड़
धारा सिंह चौधरी (फाइल फोटो)
राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव का परिणाम आए 3 सप्ताह से ज्यादा का वक्त बीत गया है। लेकिन जीते हुए प्रत्याशियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। चुनाव जीत लॉ कॉलेज इवनिंग के अध्यक्ष बने धारा सिंह फर्स्ट ईयर की परीक्षा में फेल हो गए हैं। वहीं धारा सिंह से पहले लॉ कॉलेज इवनिंग के ही उपाध्यक्ष पर जीत हासिल करने वाले राजवीर सिंह भी फेल हो चुके हैं। लॉ कॉलेज इवनिंग के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष पद को अगले चुनाव तक खत्म (सीज) किया जाएगा।
राजस्थान यूनिवर्सिटी की डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर सरीना कालिया ने बताया कि छात्रों के फेल होने के अब अगले चुनाव तक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद सीज दिया जाएगा। उनके स्थान पर किसी और को उनके स्थान पर नहीं आने दिया जाएगा। हालांकि इस मामले पर आखिरी फैसला कॉलेज स्तर और ग्रीवेंस कमेटी के स्तर पर लिया जाएगा। वहीं इससे पहले राजस्थान कॉलेज में संयुक्त सचिव के पद पर चुनाव जीते रोहित चौधरी भी परीक्षा में फेल हो गए थे। जिसके बाद कॉलेज प्रशाशन द्वारा अगले चुनाव तक संयुक्त सचिव के पद को समाप्त कर दिया गया था।

5 ईयर लॉ कॉलेज के छात्र संघ कार्यालय में तोड़फोड़।
वहीं 5 ईयर लॉ कॉलेज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय चौधरी के कार्यालय में अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ कर दी। जिसके बाद अजय ने गांधीनगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। अजय ने बताया कि सोमवार को जब मैं अपने कार्यालय में पहुंचा। तो वहां सब कुछ अस्त-व्यस्त और बिखरा हुआ था। जगह-जगह शराब की बोतलें टूटी हुई थी। ऐसे में मैंने इस पूरे मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के साथ ही कुलपति महोदय से मिल सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी मांग की है। ताकि भविष्य में इस तरह की वारदात ना हो।

Add Comment