लॉ स्टूडेंट के सुसाइड में सेक्सटॉर्शन का शक:मौत से पहले Paytm पर ट्रांसफर की थी रकम; खाने की टेबल से उठा और कर ली आत्महत्या
बाड़मेर
वकालत की प्रैक्टिस कर रहे लॉ स्टूडेंट के पास एक व्हाट्सएप कॉल आई और इसके महज 10 मिनट बाद उसने अपने घर के कमरे में ही लटककर जान दे दी। वह कोर्ट से खाना खाने घर आया था और खाना बीच में छोड़कर इस व्हाट्सअप कॉल को रिसीव करने गया था। जब काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके कमरे का दरवाजा लगभग 15 मिनट तक खटखटाया। इसके बाद पड़ोस में रहने वाले चाचा से मदद मांगी और दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो चीख निकल गई।
युवक फंदे से लटका था। परिजनों ने रिपोर्ट में बताया है कि उसने सुसाइड से पहले किसी अनजान Paytm नंबर पर रुपए भी ट्रांसफर किए थे। मामला मंगवार दोपहर 3 बजे बाड़मेर के तन सिंह सर्किल बाड़मेर सिटी कोतवाली थाने का है। पुलिस ने सेक्सटॉर्शन का मामला होने का संदेह जताया है।
प्रदीप के चाचा ने रिपोर्ट में बताया है कि उसने सुसाइड के 1 घंटा पहले किसी अनजान पर रुपए ट्रांसफर किए थे। प्रदीप के पिता चाय की दुकान लगाते हैं।
प्रदीप का फोन खंगाल रही पुलिस
SHO गंगाराम खावा ने बताया कि प्रदीप उर्फ प्रिंस (24) पुत्र अशोक निवासी तन सिंह सर्किल बाड़मेर शहर मंगलवार को घर से सुबह कोर्ट वकालत की प्रैक्टिस करने के लिए गया था। दोपहर के बाद लगभग 3 बजे खाना खाने के लिए घर पर आया। इसके बाद उसने घर के कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने जब उसे खाना खाने के लिए बुलाया तो कमरे से बाहर नहीं आया। पड़ोसियों की मदद से जब दरवाजा तोड़ा तो वह फंदे से झूलता हुआ मिला। परिजन उसे बाड़मेर के सरकारी हॉस्पिटल ले गए जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव का स्टूडेंट्स के शव का पोस्टमॉर्टम करवा रही है।
पुलिस के अनुसार, फिलहाल मामला सेक्सटॉर्शन का लग रहा है। प्रदीप के फोन को खंगाला जा रहा है। उसके अकाउंट से कुछ ही देर पहले 24,500 रुपए पेटीएम किसी के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए है। फिलहाल इसकी भी जांच की जा रही है कि ये रुपए किसके खाते में ट्रांसफर किए गए।
परिजनों ने सेक्सटॉर्शन का शक जताया है वहीं पुलिस भी इसी आधार पर अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।
मौत से पहले किसे ट्रांसफर किए थे रुपए?
प्रदीप के चाचा सुनील कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि वॉट्सऐप के जरिए भतीजे प्रदीप को ब्लैकमेल किया जा रहा था।वह कोर्ट से प्रैक्टिस कर रोजाना घर पर खाना खाने आता था। मंगलवार दोपहर 3 बजे वह खाना खाने आया। इसी बीच उसे किसी अनजान नंबरों से कॉल आई और वह बात करते हुए अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बार नहीं लौटा तो भाई संदीप और उसकी माता ने दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक नहीं खोला तो चीख-पुकार मच गई। मेरा घर पड़ोस में ही है। आवाज सुनकर पहुंचा और दरवाजा तोड़ कर देखा तो सामने प्रदीप लटक रहा था।
हमें कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि उसने सुसाइड क्यों की? जब हमने उसका फोन खंगाला तो देखा कि एक अनजान नंबरों से कॉल आई थी और 1 घंटे पहले किसी नंबर पर उसने Paytm के जरिए 24,500 रुपए भी ट्रासंफर किए थे। ये रुपए सुसाइड से 1 घंटे पहले ही ट्रांसफर किए गए थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा- हमें शक है कि किसी ने उसे सेक्सटॉर्शन में फंसा लिया था और उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। प्रदीप के पिता अशोक चाय की दुकान चलाते हैं जबकि उसका छोटा भाई संदीप (19) साल का है और वह भी पढ़ाई कर रहा है। हादसे के वक्त घर पर प्रदीप-संदीप और उनकी मां ही थी। पिता काम पर गए थे।
पुलिस को सेक्सटॉर्शन का शक
इधर, पुलिस ने संदेह जताया है कि युवक को सेक्सटॉर्शन में फंसाया गया था। अंदेशा जताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर अनजान कॉल करके अश्लील वीडियो बना दिया था। वीडियो सोशल मीडिया पर नहीं डालने की एवज में रुपए की डिमांड की जा रही थी। स्टूडेंट्स ने रुपए ट्रांसफर भी किए इसके बावजूद लगातार अनजान लोगों की ओर से ब्लैकमेल किया जा रहा था। ब्लैकमेल करने की घटना के बारे में किसी को बताया नहीं अगर बताया होता तो शायद यह घटना होती नहीं।
पुलिस की अपील
घटना के बाद, कोतवाल गंगाराम खावा ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति का वीडियो कॉल को पिक नहीं करें। अज्ञात लड़की की फेसबुक, इस्टाग्राम या अन्य किसी माध्यम से कोई फ्रेड रिक्वेस्ट आती है तो इसको भी स्वीकार नहीं करें। जितनी भी सोशल मीडिया पर धमकाने की घटनाएं हुई है इसमें वीडियो कॉल आता है। अगले का चेहरा दिखता है और उसका वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल किया जाता है।
Add Comment