बीकानेर, 16 फरवरी। आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदान दलों के लिए नियुक्त कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि की उपस्थिति में किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वृष्णि ने बताया कि मतदान दल कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए संबंधित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र आदेश तामिल करवाने के निर्देश दिए गए हैं। मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण से संबंधित ड्यूटी आदेश मतदान दल प्रकोष्ठ द्वारा संबंधित तहसील या उपतहसील कार्यालय के जरिए तत्काल तामिल करवाया जाना है यह प्रकिया समय पर पूरी हो इसके लिए आगामी राजकीय अवकाश शनिवार एवं रविवार को मतदान प्रकोष्ठों से जुड़े समस्त कार्यालय या विद्यालय अनिवार्य रूप से खोलने होंगे।
मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 23 से
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान अधिकारियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण 23 फरवरी से प्रारंभ होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वृष्णि ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव हेतु मतदान अधिकारियों का प्रथम चरण के प्रशिक्षण आदेश जारी कर दिए गए हैं। मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में दिया जाएगा। प्रतिदिन लगभग साढ़े आठ सौ मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना हैं। प्रशिक्षण आदेशों की तामील कराने के लिए सभी संबंधित कार्यालयों में कंट्रोल रूम भी स्थापित किये जा चुके हैं।
Add Comment