ल्याल स्कूल प्रबंधन का ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों हेतु शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट नवाचार
बीकानेर। ल्याल पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट द्वारा इस वर्ष (2022-23) 11 वीं के छात्रों के लिये एक उत्कृष्ट कदम उठाया गया है। कक्षा 11 से स्कूल मैनेजमेंट ने स्कूलिंग समय के अन्तर्गत ही बच्चों के लिये कक्षा 12वीं के बाद होने वाला वाले अलग- अलग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु स्कूल में ही उत्कृष्ट एवं विषय विशिष्ट व अनुभवी अध्यापकों के द्वारा प्रारम्भ कर दी गई है।
इस प्रणाली के अन्तर्गत नियमित स्कूल समय में ही छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में पूर्णतः विशिष्ट पद्धति द्वारा तैयार किया जायेगा।
इस व्यवस्था को शुरू करने के पीछे स्कूल मैनेजमेंट का उद्देश्य यह है कि अलग-अलग परीक्षाओं के लिये तैयारी -करने हेतु विद्यार्थियों को विभिन्न शिक्षकों के पास अलग से जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
संस्था ने अलग-अलग विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षकों को अपने संस्थान में ही नियुक्त कर लिया है।
विषय विशेषज्ञों के रूप में विज्ञान स्ट्रीम में फीजिक्स के लिये बीकानेर में जाने माने और अनुभवी प्रेम शर्मा सर, कैमिस्ट्री के लिये विषय पारंगत व अनुभवी सुनील गौड़ सर, बायोलोजी के लिये प्रसिद्ध जॉनी साधवानी सर एवं मैथ्स विषय में अरुण मेहता सर की एक विशिष्ट टीम बनाई है जिसने नीट, आई आई टी एवं जे ई मेन्स की तैयारी एक योजना बद्ध तरीके से स्कूल समय के दौरान स्कूल में ही , रेगुलर स्कूल के साथ ही करवाना प्रारम्भ कर दिया है जिसका कि अभिभावकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है ।
यह योजना इस बात को मद्देनजर रखते हुये शाला प्रबन्धन द्वारा शुरू की गई है कि बच्चों को स्वयं अध्ययन करने हेतु पर्याप्त समय मिल सकेगा एवं एक उचित समय सारणी द्वारा विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी बिना दबाव के कर सकेगा एवं बेहतरीन परीणाम प्राप्त होगा। यह व्यवस्था कॉमर्स एवं आर्ट्स स्ट्रीम में भी लागू कर दी गई है। शाला प्राचार्या डॉ. अंजू पोपली ने बताया कि
ल्याल प्रबन्धन द्वारा विशिष्ट काउंसलिंग नियमित रूप से व्यक्तिगत रूप से हर विद्यार्थी को दी जा रही है।
Add Comment