बीकानेर। ल्यॉल पब्लिक स्कूल की 19 वर्षीय छात्र बास्केटबॉल टीम ने बीबीएस की टीम को 40-8 से तगड़ी शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
शाला प्राचार्य डॉ अंजू पोपली ने बताया कि बास्केटबॉल के मुकाबले स्थानीय बीबीएस विद्यालय में आयोजित हो रहे हैं। जहां ल्यॉल पब्लिक स्कूल की टीम ने बीबीएस की टीम से मुकाबला किया और उन्हें शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने इस उपलब्धि पर खेल अध्यापिका सहित सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।
शाला निदेशक विपिन पोपली ने कहा कि विद्यालय अकादमिक गतिविधियों के अतिरिक्त खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को आगे लाने के लिए सतत प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि शाला के विद्यार्थियों का विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन रहा है और आगे भी विद्यालय शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक सहित सभी गतिविधियों में इसी प्रकार विद्यार्थियों को आगे लाता रहेगा।
Add Comment