बीकानेर। वर्धमान महावीर खुला वि वि कोटा द्वारा आयोजित RSCIT परीक्षा बीकानेर संभाग में दिनांक 04.08.2024 रविवार को प्रातः 10-11 बजे तक आयोजित हुई | इस बार नवाचार के तहत परीक्षा विभाग द्वारा बीकानेर संभाग में परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर के निदेशक बलवान सिंह सैनी को सौंपी गयी | श्री बलवान सिंह सैनी ने बताया कि संभाग के सभी जिलों में तीन-तीन लोगों की टीम का गठन किया गया | बीकानेर जिले में संभाग मुख्यपर्यवेक्षक श्री बलवान सिंह सैनी के साथ क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर के कार्मिक श्री ताराचंद एवं श्री त्रिलोक चंद गहलोत, चूरू जिले में राजकीय लोहिया महाविद्यालय के भूगोल विषय के प्रोफेसर डा. रविन्द्र कुमार जिला मुख्यपर्यवेक्षक के साथ सहायक टीम में श्री बुध कुमार एवं श्री रजत चौहान, श्रीगंगानगर जिले में डी ए वी महाविद्यालय की प्राचार्य डा मीनू पूनिया जिला मुख्यपर्यवेक्षक के साथ सहायक टीम में श्री राजेंद्र स्वामी एवं भागीरथ सोलंकी, हनुमानगढ़ जिले में राजकीय एन एम पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य डा रामपाल अहरोदिया जिला मुख्यपर्यवेक्षक के साथ सहायक टीम में श्री हर्ष जांगिड एवं श्री राजीव झा ने परीक्षा आयोजन की कमान संभाली | RSCIT परीक्षा के सुचारू सञ्चालन हेतु क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर पर कण्ट्रोल रूम में कार्यालय कर्मी श्री रामस्वरूप खडगावत, श्री पूनम चंद, श्री कान सिंह एवं श्री किशन लाल देवड़ा ने टीम की मदद कर सराहनीय कार्य किया |
बीकानेर संभाग में कुल 30968 विद्यार्थी पंजीकृत थे | बीकानेर जिले में 15, चूरू जिले में 28, श्रीगंगानगर में 13, हनुमानगढ़ में 27 परीक्षा केंद्र बनाये गए | बीकानेर संभाग में उपस्थिति 92 % रही |
RSCIT परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों हेतु परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश करने का समय प्रातः 08.30AM से 09.30AM तक निर्धारित है, जो प्रवेश पत्र पर सबसे पहली लाइन में मोटे अक्षरों में अंकित किया जाता है | हनुमानगढ़ जिले में रावतसर तहसील के परीक्षा केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रावतसर में कुछ परीक्षार्थी 09:30AM के पश्चात परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हुए, उन्हें नियमानुसार परीक्षा देनें से वंचित रखा गया |
श्री बलवान सिंह सैनी ने यह भी बताया कि वर्धमान महावीर खुला वि वि कोटा में प्रवेश सत्र जुलाई 2024 के लिए यूजी, पीजी, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढाकर 31 अगस्त 2024 कर दी गयी है | विद्यार्थी किसी भी समस्या के समाधान हेतु क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर कार्यालय समय प्रातः 10 बजे से 5 बजे के बीच मोबाइल 94140-24175 पर संपर्क कर सकते हैं |
Add Comment