NATIONAL NEWS

वसुंधरा नहीं राजस्थान में इस दिग्गज पर दांव लगाने की तैयारी में बीजेपी, क्या बनेंगी सीएम पद का चेहरा?

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

वसुंधरा नहीं राजस्थान में इस दिग्गज पर दांव लगाने की तैयारी में बीजेपी, क्या बनेंगी सीएम पद का चेहरा?

Rajasthan Politics: राजस्थान में चुनाव शेड्यूल सामने आ चुका है। 25 नवंबर को वोटिंग का दिन है। हालांकि, बीजेपी ने राज्य में अभी तक सीएम पद को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं। वसुंधरा राजे अब तक पार्टी की ओर से चेहरा हुआ करती थीं लेकिन इस बार बीजेपी आलाकमान ने खेल कर दिया है। ऐसे में जयपुर राजघराने की ये दिग्गज सीएम पद की रेस में आगे दिख रहीं। जानिए पूरा मामला।

जयपुर : राजस्थान बीजेपी के सूत्रों की मानें तो राजसमंद सांसद और जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी को तेजी से पदोन्नति मिल रही है। ऐसा भी कहा जा रहा कि वो राज्य में सीएम चेहरा भी बन सकती हैं। हाल ही में, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में थे तो उन्हें मंच का प्रबंधन करने और उनकी उपस्थिति में बोलने के लिए अवसर प्रदान किया गया था। दीया ने उस महिला प्रतिनिधिमंडल का भी नेतृत्व किया जो नारी वंदन विधेयक पारित करने के लिए धन्यवाद देते हुए पीएम के काफिले के आगे चल रहा था। इस दौरान, कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं। हालांकि, उन्हें दीया की तरह उतनी तवज्जो नहीं मिली। इसी के बाद से अटकलें लगने लगीं कि पार्टी की योजना राजे की जगह दीया को आगे बढ़ाने की है।

वसुंधरा राजे समर्थकों को दरकिनार कर बागियों पर दांव, जनता का जानिए क्या होगा असर

राजस्थान चुनाव में ऐसे हुई दीया कुमारी की एंट्री

वसुंधरा और दीया कुमारी, दोनों ही पूर्व शाही परिवारों से आती हैं, जिनका राज्य के लोगों के साथ मजबूत संबंध है। हाल ही में बीजेपी ने दीया कुमारी को जयपुर की विद्याधर नगर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। वरिष्ठ नेता और पांच बार के विधायक नरपत सिंह राजवी, जिन्होंने 2018 के चुनावों में भी सीट जीती थी। उनको बदलने के फैसले ने सूबे में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि राजवी पूर्व उपराष्ट्रपति और राजस्‍थान के पूर्व मुख्‍यमंत्री भैरों सिंह शेखावत के दामाद हैं।

दीया को टिकट तो बरस पड़े भैरों सिंह शेखावत के दामाद

राजवी ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस फैसले को ‘भैरों सिंह शेखावत की विरासत का अपमान’ बताया। यह याद करते हुए कि कैसे शेखावत ने दशकों तक पार्टी का पोषण किया था। राजवी ने सवाल किया कि 23 अक्टूबर को शुरू होने वाली शेखावत की जन्मशती को बीजेपी किस मुंह से मनाएगी, जब उनके अपने परिवार के साथ इतना खराब व्यवहार किया जा रहा है।

दीया की साख पर सवाल उठाते हुए राजवी ने कहा कि पार्टी उस परिवार को आशीर्वाद क्यों दे रही है जिसने मुगलों के साथ मिलकर राजस्थान के प्रतिष्ठित नायक राणा प्रताप के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। यह संदर्भ स्पष्ट रूप से जयपुर राजघराने के इतिहास के सबसे शर्मनाक अध्यायों में से एक के बारे में है। जिसमें महाराजा मान सिंह ने युद्ध में राणा प्रताप के खिलाफ मुगल सेना का नेतृत्व किया था।

वसुंधरा की जगह दीया कुमारी को तवज्जो के पीछे ये है वजह

इस बीच, बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि राजवी को बाहर करने और दीया के लिए एक सुरक्षित सीट सुनिश्चित करने का निर्णय खास वजह से लिया गया। पार्टी नेतृत्व उनके लिए एक बड़ी भूमिका की परिकल्पना कर रहा है। राजे को दरकिनार करने से पैदा हुए शून्य को भरने के लिए उनके शाही वंश को भुनाने का लक्ष्य बना रहा है। हालांकि, दूसरी ओर वसुंधरा इस समय भी उतनी ही चुप हैं जब उनके वफादारों के टिकट काटे जा रहे हैं।

भगवा पार्टी ने अपने मंत्रिमंडल में मंत्री रहे राजपाल सिंह शेखावत को टिकट नहीं दिया है। इसी तरह, भरतपुर की नगर सीट से पूर्व विधायक अनीता सिंह और उनके एक अन्य वफादार अजमेर से विकास चौधरी के टिकट भी काट दिए गए। आखिरकार टिकट बंटवारे को लेकर राज्य में विरोध बढ़ता जा रहा है। हालांकि, आश्चर्य की बात यह है कि राजे शांत हैं और टिकट वितरण के पक्ष या विपक्ष में कोई बयान जारी नहीं कर रही हैं।

राजस्थान छोड़ने को तैयार नहीं वसुंधरा, क्या होगा खेला?

वसुंधरा राजे शुक्रवार रात हुई कोर कमेटी की बैठक में भी शामिल हुईं। पार्टी नेताओं को कई सुझाव दिए, जिसमें टिकट वितरण के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं पर ध्यान देना भी शामिल है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि राजे की यह चुप्पी पार्टी के लिए ताकत बन सकती है क्योंकि उनकी महत्ता पहले ही परिवर्तन यात्राओं के दौरान साबित हो चुकी है। जब उनकी अनुपस्थिति में पार्टी भारी भीड़ जुटाने में विफल रही। उन्हें पार्टी के सभी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कहा गया है क्योंकि वह जानती हैं कि उनकी अनुपस्थिति पार्टी के लिए घातक हो सकती है।

इस बीच, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें एक अनुशासित सिपाही करार दिया, जो तब चुप रहीं जब पार्टी कार्यालय से उनके पोस्टर हटा दिए गए। जब उन्हें मंच पर कार्यक्रमों से अलग कर दिया गया और जब राज्य में वरिष्ठ नेताओं की यात्रा के दौरान उनकी भूमिका सीमित थी। अब भी, जब उनके समर्थकों के टिकट काटे गए हैं, तो वह चुप हैं, जिस पर वरिष्ठ नेताओं ने सवाल किया।

वसुंधरा की चुप्पी को लेकर क्या है सियासी जानकारों की राय

वसुंधरा की चुप्पी को लेकर क्या है सियासी जानकारों की राय

राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि राजस्थान एक सामंती राज्य है। यहां, कमान एक नेता से दूसरे नेता के पास जाती है। पहले, भैरों सिंह शेखावत ने उन्हें कमान सौंप दी थी और अब जब वह कमान अगले नेता को सौंप देंगी तो राज्य में अगले नेता को स्वीकार कर लिया जाएगा। ऐसी अटकलों के बीच, सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि कौन विजयी होगा – दीया या वसुंधरा। सवाल उठ रहे हैं कि आखिरी वक्त में बीजेपी को जीत की राह पर कौन ले जाएगा। पार्टी को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है, वो पहले ही जनता के लिए कई सामाजिक कल्याण योजनाएं शुरू कर चुकी है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!