वार्ड पंच के लिए उपचुनाव सात को
बीकानेर, 4 मई। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत धीरदेसर चोटियान के वार्ड नंबर 7, 8 तथा बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बच्छासर के वार्ड नंबर 2 के वार्ड पंच पद के उपचुनाव 7 मई को होंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश ने श्रीडूंगरगढ़ तथा बीकानेर के निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों को पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वार्ड पंच पद के लिए 7 मई को सुबह 7 से 5 बजे तक मतदान होंगे तथा मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना होगी।

Add Comment