बीकानेर । षष्ठम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह बीकानेर संभाग की पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि आयोग अध्यक्ष 20 दिसंबर को प्रातः 11 बजे वेटरनरी ऑडिटोरियम में पंचायती राज संस्थाओं के साथ संवाद करेंगे। इसमें बीकानेर संभाग के चारों जिलों के जिला प्रमुख, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रधान और विकास अधिकारी भाग लेंगे। संभागीय आयुक्त तथा चारों जिलों के जिला कलेक्टर को भी संवाद में आमंत्रित किया गया है। उपनिदेशक स्थानीय निकाय विभाग नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि 21 दिसंबर को वेटरनरी विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में ही प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाली बैठक में बीकानेर संभाग के समस्त नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष, सभापति, आयुक्त और अधिशासी अधिकारी भाग लेंगे। वहीं वित्त आयोग के अध्यक्ष के साथ आयोग सदस्य एस.सी. देराश्री, लक्ष्मण सिंह रावत, डॉ. अशोक लाहोटी आदि भाग लेंगे। बीकानेर संभाग में वित्त आयोग का यह पहला संवाद होगा। इस दौरान नगरीय निकायों और पंचायत राज संस्थाओं की आयोग से अपेक्षा और आवश्यकताओं पर चर्चा की जाएगी।
Add Comment