विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आईटी विशेषज्ञों को किया सम्मानित:डीओआईटी कमिश्नर बोले- आईटी इंडस्ट्री लाने और आईटी फील्ड से जुड़े स्टार्टअप को सपोर्ट करना अहम जिम्मेदारी
जयपुर
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ग्रीकेन आईटी वॉइस एक्सपो के तहत राजस्थान रत्न . अवॉर्ड का आयोजन किया गया।
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ग्रीकेन आईटी वॉइस एक्सपो के तहत राजस्थान रत्न अवॉर्ड का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान के आईटी के क्षेत्र से जुड़े नामचीन लोगों को सम्मान किया गया। इस मौके पर भरत गोयनका, चंद्र प्रकाश गुरनानी, मनु अग्रवाल, अतुल गौड़, संदीप दोशी, विष्णु कुमार भंडारी, सुरेश पंसारी, अनुज बैराठी, अजय डाटा, सुशील शर्मा, सुरेन्द्र कुमार सुराना, मुनीश जादौन, राजीव गुप्ता, अनिल अग्रवाल, अनिरुद्ध काला , बाहुल शर्मा, अखिलेश शर्मा सहित कई हस्तियों को सम्मानित किया गया। राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की ओर से इन हस्तियों को अवॉर्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, डीओआईटी कमिश्नर इंद्रजीत सिंह मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, डीओआईटी कमिश्नर इन्द्रजीत सिंह मौजूद रहे।
वासुदेव देवनानी ने राजस्थान रत्न.भारत से आई टी के विशेषज्ञों को सम्मानित करते हुए कहा- मोदीजी के डिजिटल इंडिया के पारदर्शिता व भ्रष्टाचार मुक्त भारत बना है। हर योजनाओं की आज हर लाभान्वित से सीधा संवाद हो रहा है। एजुकेशन में विद्यार्थियों के खातों में सीधा उनकी स्कॉलरशिप जा रही है सभी योजनाओं में सीधा पैसा जा रहा है। आई टी एक्सपो में आए सभी विद्यार्थी एवं इंडस्ट्री को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की आज हर योजना की जानकारी ऑनलाइन है, हर चीज ऑनलाइन है, किस को भी हर योजनाओं का लाभ सीधा मिलने लगा है।
देवनानी बोले- एजुकेशन में विद्यार्थियों के खातों में सीधा उनकी स्कॉलरशिप जा रही है सभी योजनाओं में सीधा पैसा जा रहा है।
देवनानी ने कहा की आज आवश्यकता ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी की है जो पूर्ण रूप से बिटकॉइन जैसी डिजिटल मुद्रा को का रूप ले चुका हैं। ऐसे में उन्होंने साइबर सिक्योरिटी को भी उजागर किया साथ-साथ ही सरकार भी आईटी क्षेत्र की और अग्रसर हैं और राजस्थान की डबल इंजन सरकार आईटी इंडस्ट्री लाने के लिए कार्य करेगी।
देवनानी ने कहा की आज आवश्यकता ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी की है जो पूर्ण रूप से बिटकॉइन जैसी डिजिटल मुद्रा को का रूप ले चुका हैं।
एक्सपो के जनक और सीईओ डॉ. तरुण टांक ने बताया की ग्रीके आईटी एक्सपो के आखिरी चरण में आईटी वॉइस और राजस्थान सूचना प्रौद्योगिक संस्थान की ओर से देश के विभिन्न नामी हस्तियों को राजस्थान में पहली बार इस तरह आईटी में उनके द्वारा की उपलब्धियों के लिए सम्मान दिया जा रहा हैं। जिहोने राजस्थान का नाम गोरांवित करने के साथ साथ बेरोजगारों को इस क्षेत्र में न केवल रोजगार दिए, बल्कि विभिन्न स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योर भी तैयार किए।
Add Comment