NATIONAL NEWS

विधायक ने XEn को बोला- चोर-कमीशनखोर:जहाजपुर विधायक लापरवाह अधिकारियों पर भड़कते हुए बोले- इनकी कॉल डिटेल निकलवाओ

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

विधायक ने XEn को बोला- चोर-कमीशनखोर:जहाजपुर विधायक लापरवाह अधिकारियों पर भड़कते हुए बोले- इनकी कॉल डिटेल निकलवाओ

भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में जिला परिषद की पहली बैठक में भाजपा विधायकों ने अधिकारियों को निशाने पर‎ लिया। - Dainik Bhaskar

भीलवाड़ा में जिला परिषद की पहली बैठक में भाजपा विधायकों ने अधिकारियों को निशाने पर‎ लिया।

भीलवाड़ा में जिला परिषद की पहली बैठक में भाजपा विधायकों ने तेवर दिखाए। नए विधायकों ने‎ अधिकारियों को निशाने पर‎ लिया। चोर, लापरवाह, ठेकेदार‎ को ऑब्लाइज करने वाले, बजरी ‎‎माफिया से साठगांठ जैसे गंभीर ‎‎आरोप लगाए।‎ यहां तक कि कॉल डिटेल निकलवाने तक का कहा गया।

दरअसल भीलवाड़ा में ‎जिला परिषद की पहली बैठक ‎‎मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार‎ में हुई। इस दौरान बिजली, पानी, खनन, सड़क, ‎कृषि और बजरी जैसी जन ‎‎समस्याओं के लिए अधिकारियों पर संगीन आरोप लगे।‎ पिछले सालों में‎ विकास में भेदभाव के आरोप भी‎ लगाए।

XEn ने सदन में आरोप को गलत बताया
​​​​​जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने बिजली निगम के XEn रतनलाल वीरवाल को चोर तक कह दिया। जवाब में XEn ने सदन में आरोप को गलत बताया। XEn वीरवाल ने‎ कहा कि आरोप गलत है, कोई समस्या है तो उसे‎ ठीक कर दिया जाएगा। बैठक में XEn रतनलाल वीरवाल जैसे ही विभाग‎ की कार्ययोजना बताने के लिए उठे, वैसे ही‎ जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि ये‎ तो चोर है। हमारा कभी फोन नहीं उठाया।

ठेकेदारों को ऑब्लाइज करते हैं अधिकारी
कोटड़ी‎ प्रधान करण सिंह ने कहा कि बिजली विभाग के‎ अधिकारी ठेकेदारों को ऑब्लाइज करते हैं।‎ ठेकेदारों से मिलीभगत रहती है। ठेकेदार इनके ‎यहां से सामान ले जाते है फिर अपनी इच्छा से‎ ट्रांसफार्मर लगाते है जबकि प्राथमिकता के‎ अनुसार काम होना चाहिए।

भीलवाड़ा में जिला परिषद की पहली बैठक में भाजपा विधायकों ने अधिकारियों को निशाने पर‎ लिया।

भीलवाड़ा में जिला परिषद की पहली बैठक में भाजपा विधायकों ने अधिकारियों को निशाने पर‎ लिया।

स्कूल के पास से बिजली लाइन हटाने के मुद्दे पर बिगड़े बोल
मीटिंग में जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा के पास शाहपुरा क्षेत्र के पारोली स्कूल के पास 33 केवी विद्युत लाइन हटाने का मुद्दा आया। लाइन नहीं हटने पर विधायक मीणा ने शाहपुरा XEn का नाम पूछा, तो किसी ने बताया XEn रतनलाल वीरवाल। यह सुनते ही विधायक मीणा बोले “सबसे चोर XEn है वीरवाल “। यह सुनकर वीरवाल सहित बैठक में बैठे सभी दंग रह गए। XEn वीरवाल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा- मुझ पर आरोप गलत है।

विधायक मीणा ने कहा कि आप फोन नहीं उठाते हैं। हम कहते हैं आप गलत करते हो । क्या रिस्पांसिबिलिटी है आपकी । हमेशा यही बात कहते हो । इसको सेक्शन हुए 6 महीने हो गए ये स्‍कूल की लाइन सेट को। सुधार करो इसको, हादसा हो गया तो तुम्हारी जिम्मेदारी है। आप हमेशा यही बात कहते हो, आपको पता ही नहीं इसकी सेंक्शन हुए 6 महीने हो गए। यह लाइन सेट करने की ।

बैठक में जोर-शोर से उठे मुद्दे
इस दौरान जल जीवन मिशन में कनेक्शन के नाम पर पैसे लेने, नेहरू विहार में चंबल का पानी, उद्योगों में पावर कट, बजरी, लाइन हटने का मुद्दा सहित कई मुद्दे जोर-शोर से उठे। पानी, बिजली और सड़क माइनिंग विभाग के मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में जहाजपुर‎ विधायक गोपीचंद मीणा, मांडलगढ़ विधायक‎ गोपाललाल शर्मा, आसींद‎ विधायक जब्बर सिंह सांखला,‎ मांडल विधायक उदयलाल ‎भडाणा, सहाड़ा विधायक‎ लादूलाल पितलिया, शहर‎ विधायक अशोक कोठारी, जिला‎ प्रमुख बरजी बाई भील, उप‎जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर, ‎अतिरिक्त जिला कलेक्टर ‎प्रशासन रतन कुमार, जिला ‎परिषद सीईओ मोहनलाल‎ खटनावलिया आदि मौजूद रहे।‎

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!