NATIONAL NEWS

विनोद जाखड़ बने एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष:दलित चेहरे को कांग्रेस की स्टूडेंट विंग की कमान दी गई, 25 सीटों पर कॉर्डिनेटर भी नियुक्त किए गए

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

विनोद जाखड़ बने एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष:दलित चेहरे को कांग्रेस की स्टूडेंट विंग की कमान दी गई, 25 सीटों पर कॉर्डिनेटर भी नियुक्त किए गए

राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे विनोद जाखड़ को NSUI का नए प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जाखड़ की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। अभिषेक चौधरी की जगह युवा दलित चेहरे के तौर पर विनोद जाखड़ को जिम्मेदारी दी है। वहीं, 25 सीटों पर कॉर्डिनेटर भी नियुक्त किए गए हैं।

अभिषेक चौधरी को पार्टी ने विधानसभा चुनावों में झोटवाड़ा विधानसभा से टिकट दिया था लेकिन वो चुनाव हार गए थे। अभिषेक चौधरी पायलट गुट की बगावत के समय एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष बने थे। उनका कार्यकाल भी लगभग पूरा हो गया था।

छात्रसंघ चुनाव शुरू करवाना रहेगी प्राथमिकता
विनोद जाखड़ ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव फिर से शुरू करवाए जाए। दरअसल पिछले साल सरकार ने प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव पर बेन लगा दिया था। जिसके बाद प्रदेश में छात्र संगठन लगातार बेन हटाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप शुरू करवाना और बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार से ज्यादा से ज्यादा भर्तियां करवाना प्राथमिकता में रहेगा।

राष्ट्रीय सचिव के तौर पर कर रहे थे काम
विनोद जाखड़ मूलतः विराटनगर के मेड़ गांव के रहने वाले हैं। से जाखड़ लंबे समय से एनएसयूआई में बतौर राष्ट्रीय सचिव कार्य कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली, गुजरात, उत्तरप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में बतौर प्रभारी कार्य किया हैं। विनोद जाखड़ राजस्थान यूनिवर्सिटी के प्रथम अनुसूचित जाति वर्ग के अध्यक्ष रहे। वे यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष बनने से पूर्व राजस्थान कॉलेज के भी छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं। जाखड़ वर्ष 2018 और 2023 में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए भी इंटरव्यू दे चुके हैं।

25 सीटों पर कॉर्डिनेटर भी नियुक्त किए गए
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 25 सीटों पर कॉर्डिनेटर भी नियुक्त किए हैं। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कॉर्डिनेटर नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। कॉर्डिनेटर बनाए गए नेताओं में पांच विधायक शामिल हैं। जबकि बाकी जगहों संगठन पदाधिकारियों, विधानसभा चुनाव हारे हुए नेताओं को जिम्मेदारी दी है।

छात्रसंघ चुनाव शुरू करवाना रहेगी प्राथमिकता

विनोद जाखड़ ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव फिर से शुरू करवाए जाएं। दरसअल पिछले साल सरकार ने प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव पर बैन लगा दिया था। जिसके बाद प्रदेश में छात्र संगठन लगातार बैन हटाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप शुरू करवाना और बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार से ज्यादा से ज्यादा भर्तियां करवाना प्राथमिकता में रहेगा।

राष्ट्रीय सचिव के तौर पर कर रहे थे काम

विनोद जाखड़ मूलतः विराटनगर के मेड़ गांव के रहने वाले हैं। जाखड़ लंबे समय से एनएसयूआई में बतौर राष्ट्रीय सचिव कार्य कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली, गुजरात, उत्तरप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में बतौर प्रभारी कार्य किया है। विनोद जाखड़ राजस्थान यूनिवर्सिटी के प्रथम अनुसूचित जाति वर्ग के अध्यक्ष रहे। वे यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष बनने से पूर्व राजस्थान कॉलेज के भी छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके है। जाखड़ वर्ष 2018 और 2023 में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए भी इंटरव्यू दे चुके हैं। जाखड़ ने अपनी नियुक्ति पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहित प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया।

किस सीट पर किस नेता को बनाया कॉर्डिनेटर

लोकसभा सीटकॉर्डिनेटर
गंगानगरदिनेश कसवा
बीकानेरपूसाराम गोदारा
बीकानेरहाकम अली
झुंझुनूंखानु खान बुधावली
सीकरमहेंद्र गहलोत
जयपुर ग्रामीणहरसहाय यादव
जयपुररोहित बोहरा
अलवरधर्मेंद्र राठौड़
भरतपुरमहेश जोशी
करौली-धौलपुरममता भूपेश
दौसाप्रशांत बैरवा
टोंक-सवाईमाधोपुरमहेश शर्मा
अजमेरसुदर्शन सिंह रावत
नागौरगजेंद्र सांखला
पालीसंगीता बेनीवाल
जोधपुरमहेंद्र चौधरी
बाड़मेरअभिषेक चौधरी
जालोरअंजना पटेल
उदयपुररामलाल मीणा
बांसवाड़ामहेंद्रजीत सिंह मालवीय
चित्तौड़गढ़हेम सिंह शेखावत
राजसमंदशकुंतला रावत
भीलवाड़ाराजकुमार शर्मा
कोटामुरारी लाल मीणा
झालावाड़ बारांप्रमोद जैन भाया
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!