बीकानेर, 27 फरवरी। विप्र फाउंडेशन,बीकानेर शहर की एक अनोपचारिक बैठक रविवार साय 4 बजे रत्तानि व्यास पँचायत समिति,धर्म नगर द्वार के बाहर रखी गई । बैठक जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास की अध्यक्षता में रखी गई । इस बैठक के मुख्य वक्ता विफा जॉन 1 B के प्रदेशाध्यक्ष भवर पुरोहित थे । बैठक में अनेक मुद्दों पर विफा के पदाधिकारियों द्वारा चर्चा की गई,जिसमे मुख्य रूप से समाज मे कुरुतिया पर अंकुश लगाने हेतु मातृशक्ति की अग्रणी भूमिका को देखते हुवे विफा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों के नेतृत्व में समाज की महिलाओं को जागरूक करने का शीघ्र कार्यक्रम बनाने पर सहमति हुई । इसी के साथ विफा परिवार द्वार होली स्नेह मिलन कार्यक्रम,महिला दिवस पर महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम के अलावा विफा के आगामी कार्यक्रमो पर चर्चा और सुझाव लिए गये । बैठक को प्रदेश अध्यक्ष भवर पुरोहित,प्रदेश महिला उपाध्यक्ष श्रीमती मीना आचार्य,प्रदेश पदाधिकारी नन्दकिशोर गालरिया, जिला महिला महामंत्री अनुराधा आचार्य ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर विफा सचिव छोटूलाल चुरा,के सी ओझा,रमेश जाजड़ा,लक्ष्मी कश्यप,सीमा पारीक,नीतू आचार्य,वीरेंद्र राजपुरोहित,सुभाष पुरोहित, युवा महामंत्री अरविन्द व्यास, रामकुमार सारस्वत,उदय व्यास उपस्थित थे । जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने सभी पदाधिकारियों का इस अनोपचारिक बैठक जो अल्प समय में आयोजित की गई आने पर आभार व्यक्त किया गया ।
Add Comment