बीकानेर। तंबाकू निषेध संभाग स्तरीय कार्यशाला में संभागीय आयुक्त महोदय उपनिदेशक महोदय तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पांच जिलों से आए विभिन्न विभाग के अधिकारियों को संबोधित किया। बढ़ते हुए नशे की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिक्षा पुलिस पंचायती राज और आंगनबाड़ी को मिलकर पूरी प्लानिंग के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। प्रतीकात्मक सिगरेट से दूर रहने का संदेश डिप्टी डायरेक्टर डॉ राहुल हर्ष व एडी ई ओ सुनील बोड़ा ने सेल्फी के माध्यम से दिया। संभागीय आयुक्त महोदय ने सभी अधिकारियों को नशा न करने की शपथ दिलाई तथा इसका प्रचार प्रसार गांव-गांव ढाणी ढाणी में करने के लिए कहा। होटल राजमहल में आयोजित इस वर्कशॉप में सभी अधिकारियों ने योजना बद्ध तरीके से तथा एक दूसरे विभाग से समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए प्रतिबद्धता जताई।
नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सभी ने एक साथ मिलकर कार्य करने के लिए सहमति जताई।
Add Comment