विराट कोहली पारिवारिक कारणों से भारत लौटे:मैच से पहले वापस साउथ अफ्रीका जा सकते हैं; ऋतुराज गायकवाड टेस्ट सीरीज से बाहर
विराट कोहली को लेकर BCCI ने अभी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।
टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली पारिवारिक कारणों से साउथ अफ्रीका से भारत लौट आए हैं। BCCI के एक सूत्र ने शुक्रवार को PTI को बताया, कोहली 26 दिसंबर से सेंचूरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका लौट सकते हैं।
वहीं ऋतुराज गायकवाड दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि दोनों खिलाड़ियों को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है। लेकिन बताया गया है कि चोट के कारण गायकवाड को बाहर किया गया है।
गायकवाड की रिंग फिंगर में फ्रैक्चर
सूत्र के मुताबिक, ऋतुराज गायकवाड रिंग फिंगर फ्रैक्चर होने के कारण दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान कैच लेने की कोशिश करते समय गायकवाड की उंगली चोटिल हो गई थी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे ईशान
गायकवाड से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से विकेटकीपर ईशान किशन ने अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने पर्सनल कारणों के चलते BCCI से भारत में रहने की परमिशन मांगी, जिसे BCCI ने अप्रूव कर लिया।
ईशान की जगह अब केएस भरत स्क्वॉड का हिस्सा होंगे। स्क्वॉड में भरत के अलावा केएल राहुल दूसरे विकेटकीपर हैं। ईशान से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे।
शमी फिटनेस टेस्ट क्लियर नहीं कर पाने के कारण बाहर हुए
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उन्हें एंकल इंजरी है और वर्ल्ड कप के बाद से ही उनका इलाज जारी है। टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड के सभी खिलाड़ी 15 दिसंबर को साउथ अफ्रीका पहुंचे, इनमें शमी शामिल नहीं थे। वे फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके, इसलिए उन्हें स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है।
शमी की गैरमौजूदगी में प्रसिद्ध कृष्णा को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है। पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज बाकी 2 पेसर्स रहेंगे। अगर पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही तो शार्दूल ठाकुर भी चौथे पेसर हो सकते हैं।
टेस्ट सीरीज में 2 मैच खेलेगा भारत
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका टूर पर गई है। भारत और साउथ अफ्रीका बीच टेस्ट सीरीज से पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेली गई थी। टी-20 सीरीज १-१ से ड्रॉ रही थी और वनडे सीरीज भारतीय टीम 2-1 से अपने नाम की थी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा, दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी तक 2024 में होगा।
भारत का टेस्ट स्क्वॉड-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत (विकेटकीपर)।
Add Comment