NATIONAL NEWS

विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं हेतु मेडिकल असेंसमेन्ट कैम्प

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं हेतु मेडिकल असेंसमेन्ट कैम्प

समग्र शिक्षा अभियान द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं का मेडिकल कम असेंसमेन्ट कैम्प राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उमावि, बीकानेर में 28 व 29 नवम्बर 2024 को आयोजित किया गया। समग्र शिक्षा बीकानेर के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक गजानन्द सेवग ने बताया कि जिले के समस्त ब्लॉको से कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत विशेष आवश्कयता वाले बालक-बालिकाएॅं हेतु असेसमेन्ट कैम्प का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया एवं इस कैम्प का निरीक्षण मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेन्द्र कुमार शर्मा, ने किया गया। प्रभारी सहायक परियोजना समन्वयक श्री कृष्ण मोहन शर्मा ने बताया कि कैम्प में एलिम्को के विशेषज्ञों द्वारा बालक-बालिकाओं को ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, ब्रेल किट, बेल स्टिक, रोल्टर,बैशाखी, केलिपर, श्रवण यंत्र, एमआर किट देने हेतु बालक बालिकाओ को चिन्हित किया गया। तथा ई.एन.टी. अस्पताल पीबीएम में श्रवण बाधित बालक-बालिकाओं का ऑडियोमेट्री जांच के आधार पर प्रमाण पत्र जारी करवाने हेतु प्रक्रिया में लाया गया एवं बालक बालिकाओं को बेरा जांच के लिए चिन्हित किया गया। 
संदर्भ व्यक्ति (ब्ॅैछ) अमित साध ने बताया कि उक्त कैम्प में कुल पंजीकृत 118 बालक-बालिकाओं को लाभान्वित किया गया। इनमें में से एल्मिको द्वारा चिन्हित सीडब्ल्यूएसएन बालक-बालिकाओं को कृत्रिम अंग-उपकरण वितरण आगामी द्वितीय चरण में (अंग-उपकरण वितरण कार्यक्रम) में दिये जाने है। इस कैम्प में 10 मोटराइज ट्राईसाईकिल, 24 व्हील चेयर, 02 रोल्टर, 12 टीएलएम किट, 12 ब्रेल किट, 48 हियरिंग ऐड, 3 सी.पी. केयर, 8 ट्राईसाईकिल आदि हेतु कुल 159 उपकरण बालक-बालिकाओं को वितरित किए जायेगें। कार्यक्रम अधिकारी रामदान चारण ने बताया कि कैम्प में  रोडवेज के पास बनवाने हेतु 98 आवेदन पत्र भरवाए गये। कैम्प के अन्त में शिव शंकर चौधरी, उपप्राचार्य ने बताया कि संबंधित ब्लॉक के संदर्भ व्यक्ति, व ब्लॉकों मे कार्यरत संदर्भ व्यक्ति सीडब्लूएसएन, विशेष शिक्षक, एवं शिक्षको का विशेष सहयोग रहा एवं प्रधानाचार्य अलताफ अहमद खान, रामकिशोर पटेल, प्रदीप रावत, सीताराम शर्मा आदि द्वारा कार्यक्रम व्यवस्था सहयोग रहा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!