NATIONAL NEWS

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर एडिटर एसोसिएशन द्वारा राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता विषयक संवाद आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। विश्व प्रेस स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर पर शुक्रवार को बीकानेर एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स के पदाधिकारियों व सदस्यों ने राजस्थानी भाषा साहित्य एवम संस्कृति अकादमी बीकानेर के कार्यालय का अवलोकन किया एवं डिजिटल मीडिया की उपयोगीता पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया । इस दौरान अकादमी सचिव शरद केवलिया ने अकादमी के प्रकाशनों तथा गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया संवाद श्रृंखला के दौरान वर्तमान में डिजिटल पत्रकारिता पर मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉक्टर मेघना शर्मा ने कहा कि डिजिटल पत्रकारिता का भविष्य उज्जवल है।ऐसे में इस माध्यम से पत्रकारिता कर रहे लोगों को निरंतर अपना अपडेशन करते रहना होगा तभी इस माध्यम की सार्थकता सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में डिजिटल मीडिया का दायित्व बहुत अधिक बढ़ गए हैं जिन पर खरा उतरना समय की जरूरत है। उन्होंने बीकानेर की साहित्यिक एवम पत्रकारिता परंपरा को तारीफ करते हुए कहा कि पुरुषोत्तम केवालिया से लेकर बजरंग शर्मा एवम अन्य अनेक पत्रकारों ने इस परम्परा को कायम रखने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान राजस्थानी भाषा साहित्य एवम संस्कृति अकादमी के सचिव एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शरद केवलिया ने पत्रकारिता की चुनौतियों पर बोलते हुए कहा कि साइक्लोस्टाइल, प्रिंटिंग प्रेस के युग से लेकर वर्तमान डिजिटल पत्रकारिता के दौर तक पत्रकारों ने लगातार मिशन पत्रकारिता को मजबूत किया है इसीलिए आज पत्रकारिता जिंदा है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों को और चुनौतियों का सामना करना है इसके लिए उन्हें तैयार रहना होगा।

एसोसिएशन के संरक्षक नीरज जोशी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी।

अध्यक्ष आनंद आचार्य ने भरोसा दिलाया कि डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से अधिक से अधिक पीड़ित और वंचित लोगों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जायेगा साथ ही पत्रकारों को प्रशिक्षित भी किया जायेगा। संगठन सचिव विनय थानवी ने पत्रकारों से आह्वान किया कि नए सदस्य सीखने की प्रक्रिया को निरंतर जारी रखें। पत्रकार रोशन बाफना ने पत्रकारों से सही दृष्टिकोण कि विशालता की अपेक्षा करते हुए सत्य के साथ रहने का आग्रह किया.

संवाद श्रृंखला के दौरान बीकानेर एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स की ओर से डॉक्टर मुदिता पोपली, साहिल पठान, मनोज व्यास, विजय कपूर, योगेश खत्री, सतवीर विश्नोई, यतींद्र चड्ढा, राहुल मारवाह आदि ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद महेंद्र सिंह शेखावत ने किया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!