दिनांक : 29 मई, बीकानेर. एडिटर एसोसिएशन एवं जिला अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान मे होगा आयोजन
दिनांक 29 मई, बीकानेर. एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स तथा एस.डी.एम. जिला राजकीय चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान मे गुरुवार 30 मई को विश्व हिंदी पत्रकारिता के दिवस पर बीकानेर जिले से प्रिंट, इलैक्ट्राॅनिक तथा न्यूज पोर्टल्स मे कार्यरत सभी पत्रकारों, ओर उनके परिवार के सदस्यों के लिए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
संगठन अध्यक्ष आनंद आचार्य ने बताया की भाग दौड़ भरे व्यस्त कार्यक्रमों के दौरान पत्रकार अपने स्वास्थ्य का रेगुलर चेक अप नहीं करवा पाते, वर्तमान मे भीषण गर्मी ओर हीट वेव के मध्य नजर जिला राजकीय अस्पताल के सहयोग से पत्रकारों के स्वास्थ्य अपडेट हेतु इस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है.
जिला अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. सुनील हर्ष ने बताया की सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ. गुंजन सोनी के मार्गदर्शन मे इस स्वास्थ्य कैंप की पूर्ण तैयारियां कर ली गयी है, विशेषज्ञा डाॅक्टर्स ओर नर्सिंग स्टाॅफ की ड्यूटी लगा दी गयी है.
संगठन के संरक्षक नीरज जोशी ने बताया की इस कैंप मे पत्रकारों के लिए बीपी, शुगर, एलएफटी, आरएफटी, लिपिड प्रोफाइल, सीबीसी, ईसीजी, एक्स-रे, सहित कुल 80 प्रकार की निःशुल्क जांचे करवा सकते है.
संगठन सचिव विनय थानवी ने गुरुवार सुबह 8 से 10 आयोजित होने वाले इस चिकित्सा एवं जाँच शिविर मे अधिक से अधिक पत्रकारों को लाभ लेने का आग्रह किया है.
शिविर के दौरान लोटस डेयरी की ओर से शीतल पेय छाछ, लस्सी, कोल्ड कॉफी नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।
शिविर के उपरांत सुबह सवा दस बजे नई पीढ़ी को हिन्दी पत्रकारिता से जागरूक करने के उद्देश्य से विंग्स इन्टरनेशनल स्कूल मे संचालित ग्रीष्म कालीन शिविर मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागीयों के बीच हिन्दी पत्रकारिता के महत्त्व को लेकर सम्बोधन व प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन होगा।
Add Comment