पीबीएम नेत्र चिकित्सालय हेतु 2100 काले चश्मे किए जाएंगे भेंट
बीकानेर। महान राष्ट्रभक्त और स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की 141 वीं जयंती पर वीर सावरकर पर्यावरण सेवा समिति द्वारा मंगलवार, 28 मई को विचार गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
समिति के वरिष्ठ सदस्य पूर्व पार्षद उम्मेद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि वीर सावरकर जयंती पर मंगलवार को सायं 6:00 बजे पुरानी गिन्नाणी स्थित महिला मंडल विद्यालय के सभागार में विचार गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है।
राजपुरोहित ने बताया कि
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिवबाड़ी महंत स्वामी विमर्शानंद गिरी जी महाराज, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, जेठानंद व्यास, सोहनलाल बैद , राती घाटी संस्थान अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बीका और वक्ता के रूप में साहित्यकार अन्नाराम एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ.चक्रवर्ती श्रीमाली उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया की कार्यक्रम में समिति द्वारा वर्ष पर्यन्त चलाए जा रहे वाले सेवा अभियान के तहत पीबीएम चिकित्सालय के नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. जयश्री मुरली मनोहर को नेत्र रोगियों हेतु भामाशाहों के सहयोग से 2100 काले चश्मे सप्रेम भेंट किए जाएंगे। साथ ही भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 61वीं रैंक प्राप्त कर बीकानेर का नाम रोशन करने वाली होनहार छात्रा खुशहाली सोलंकी का सम्मान भी किया जाएगा।
Add Comment