बीकानेर 6 फरवरी। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में आयोजित होने वाला डॉग शो आगामी 25 फरवरी को होगा। वेटरनरी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर एवं केनाइन वेलफेयर सोसाइटी, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में डॉग शो आयोजित किया जायेगा। वेटरनरी महाविद्यालय बीकानेर के प्लेटीनम जुबली ईयर के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है। डॉग शो के दौरान बीकानेर वासियों को श्वान की विभिन्न प्रजातियाँ, डॉग फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, विभिन्न करतब, ओबिडेंस कमांड आदि को देखने का सुनहरा मौका मिलेगा। प्रो. सिंह ने बताया कि डॉग शो के लिए श्वानों का पंजीकरण शुरू हो गया है। सभी इच्छुक श्वान पालक वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर के मेडिसिन विभाग में अपने श्वान को प्रतिभागी बनाने हेतु प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक पंजीकरण करवा सकते है।
Add Comment