बीकानेर, 16 जनवरी। वेटरनरी विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन बाबत कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह प्रातः 8ः30 बजे राजुवास परिसर में शुरू होगा। कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ध्वजारोहण कर सलामी देंगे। बैठक में कुलपति प्रो. गर्ग ने गणतंत्र दिवस समारोह के भव्य व गरिमामय आयोजन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा तथा प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों के लिए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेंगा। बैठक में विश्वविद्यालय कुलसचिव बिंदु खत्री सहित अधिष्ठाता, डीन-डायरेक्टर एवं विभिन्न कमेटीयों के प्रभारी उपस्थित रहे।
Add Comment