शक्ति अभियानः शनिवार को ब्लाॅक स्तर पर होंगी कार्यशालाएं
जुलाई में जिले भर के स्कूलों में देंगे ‘गुड टच-बैड टच’ की जानकारी
बीकानेर, 24 जून। शक्ति अभियान के तहत शनिवार को जिले के सभी ब्लाॅक क्षेत्रों में ‘गुड टच-बैड टच’ और ‘माहवारी स्वच्छता प्रबंधन’ विषय पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इसी श्रृंखला में जुलाई के पहले चारों शनिवार जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में ऐसी कार्यशालाएं आयोजित होंगी।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि गत दिनों जिला स्तर पर एक हजार शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया। अब ब्लाॅक स्तर पर भी ऐसे प्रशिक्षण दिए जाएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। द्वितीय चरण के क्रियान्वयन के लिए ब्लाॅक स्तरीय कमेटियां गठित की गई हैं। संबंधित उपखंड अधिकारी कमेटी के प्रभारी अधिकारी होंगे तथा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, विकास अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बाल अधिकारिता एवं सुपरवाइजर महिला अधिकारिता कमेटी के सदस्य होंगे।
Add Comment