शस्त्र एवं शास्त्र शिविर का आयोजन
बीकानेर। संस्कृत एवम गीता ज्ञान समृद्धि शिविर के तहत आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन “श्री पुण्यानंद जी आश्रम,सरेह नथानीय गोचर भूमि के पास,मुरलीधर व्यास नगर में किया गया।जिसमे
कराटे, ताइक्वांडो, लाठी का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जूडो कराटे ताइक्वांडो के प्रशिक्षण के अंतर्गत हेमलता योगी एवं वीरेंद्र कुमार योगी द्वारा बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए । वहीं ऋग्वेदवेदीय राकां वेद पाठशाला से पंडित सतीश चंद्र उपाध्याय व मोहित बिस्सा द्वारा गीता के श्लोकों का वाचन बच्चों को सार सहित सिखाया ।
शिविर में लाठी का प्रशिक्षण लक्ष्मीनारायण द्वारा सिर नासिका व ठुड्डी मार का प्रशिक्षण दिया गया ।
प्रशिक्षण में बच्चों की संख्या लगभग 100 थी।
Add Comment