पुलिस थाना सदर की कार्यवाही , आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, रूपये व कागजात बरामद:आरोपियों से हो सकता है शहर में हो रही अन्य मोबाईल व पर्स छिनने की घटनाओं का खुलासा
बीकानेर। शहर में पिछले कुछ समय से राहगीरो से हो रही मोबाईल छीनने व पर्स छीनने की घटनाओं में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। सदर पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल रुपए व कागजात सहित गिरफ्त में लिया है इससे शहर में हो रही अन्य मोबाइल व पर्स चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद है।
जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में व अमित बुडानिया आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर के व श्रीमती शालिनी बजाज RPS वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के सुपरविजन व निर्देशन में व लक्ष्मण सिंह राठौड पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर के नेतत्व में 17 नवंबर को अज्ञात दो मोटरसाईकिल सवार लडको द्वारा राह चलते व्यक्ति को रोक कर उसके साथ मारपीट कर उसके जैब से पर्स निकाल कर छीन कर ले गये थे।जिस पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान श्री सुरेन्द्र कुमार सहायक उप निरीक्षक को सुपुर्द किया गया गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता व मुखबीर की इतला से आरोपीगण पीयुष रावत व आकाश जैदिया उर्फ सीए को नामजद कर गिरफ्तार किया जाकर मुल्जिमान के कब्जा से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व मुस्तगीस के रुपये व कागजात बरामद किये गये व मुल्जिमान से शहर में हो रही अन्य मोबाईल छीनने की घटनाएं खुलने की संभावना है जिस बाबत मुल्जिमान से गहनता से अनुसंधान जारी है।
मामले में पीयुष रावत पुत्र श्री दिनेश जाति रावत उम्र 19 साल निवासी रावतो का मौहल्ला नगर निगम के पास (02. आकाश जैदिया उर्फ सिपु पुत्र श्री मुकेश जाती वाल्मिकी उम्र 18 साल 6 माह निवासी इन्द्रा कॉलोनी बीकानेर को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही में शामिल टीम में श्री मांगीलाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर , श्री सुरेन्द्र कुमार सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर,
श्री सुरेन्द्र कुमार हैडकानि 196 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर, श्री लाखाराम कानि 1000 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर,श्री सीमान्त कानि 1396 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर श्री इमीचन्द कानि 1728 पुलिस थाना सदर शामिल थे।
Add Comment