चूरू में BSF जवान की संदिग्ध मौत:खेत से भतीजे को फोन कर बोला- मेरा दम घुट रहा है, गले पर मिले निशान
छुट्टी पर घर आए बीएसएफ के जवान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। BSF जवान का शव उसके खेत में खेजड़ी के पेड़ के निचे मिला और उसके गले पर निशान थे। BSF जवान ने खेत से भतीजे को फोन किया था और बताया कि मेरा दम घुट रहा है। इस पर परिजनों ने खेत में जाकर उसको संभाला तो वह बेहोशी की हालत में मिला। मामला चूरू जिले के रतननगर थाना क्षेत्र के कुणसीसर गांव का है।
बीएसएफ जवान विनोद कुमार सैनी फेसबुक पर काफी एक्टिव रहते थे और अपने फोटो पोस्ट करते रहते थे।
मृतक के बड़े भाई सांवरमल सैनी ने बताया कि उसका छोटा भाई विनोद कुमार सैनी (35) सीमा सुरक्षा बल (BSF) में था और त्रिपुरा में उसकी ड्यूटी था। करीब 1 महीने पहले वह छुट्टी लेकर घर आया। शनिवार सुबह वह फसल को संभालने के लिए खेत में गया था। कुछ देर बार उसने अपने भतीजे मुकेश (15) को फोन किया था। उसने बताया था कि उसका दम घुट रहा है। इतनी बात कहकर उसने फोन काट दिया। इसके बाद परिजनों ने खेत में जाकर उसको संभाला तो तो वह खेजड़ी के पेड़ के नीचे बेहोश मिला और गले पर निशान थे। इस पर परिजन उसको लेकर डीबी अस्पताल पहुंचे, जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल दयाराम शर्मा वार्ड में पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली।
विनोद कुमार सैनी ने साल 2011 में BSF में भर्ती हुए थे। वह अक्सर ड्यूटी के दौरान अपने साथियों के साथ की फोटो भी शेयर करते थे।
2011 में BSF में हुए थे भर्ती
सांवरमल सैनी ने बताया कि 4 भाइयों में विनोद सबसे छोटा था। साल 2011 में वह बीएसएफ में भर्ती हुआ था और फिलहाल त्रिपुरा में तैनात था। विनोद की शादी साल 2009 में श्रीडूंगरगढ़ निवासी भवानी हुई थी और उसके 6 साल की बेटी और 4 साल का बेटा है। उधर, बीएसएफ के जवान की मौत की सूचना मिलने पर अस्पताल में गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
बीएसएफ के जवान की मौत की सूचना पर अस्पताल में गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और परिजनों से जानकारी ली।
रतननगर थाना के एएसआई कैलाश ने बताया कि छुट्टी पर घर आए बीएसएफ के जवान की मौत का मामला सामने आया है। सूचना पर अभी अस्पताल पहुंचे हैं और मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट में ही पता चल पाएगा कि मौत किस कारण से हुई है।
Add Comment