दिल्ली/ जयपुर। तेरापंथ धर्म संघ की नवम साध्वी प्रमुखा शासन माता कनकप्रभा जी के जीवन के विभिन्न पहलूओं पर आधारित डा राजमती सुराना द्वारा लिखित वन्दे महासतिवरम हाइकू संग्रह का आज मुनि यशवन्त कुमार के सानिध्य मे विमोचन किया गया।
इस किताब मे कनकप्रभा जी के जीवन ,उनकी शिक्षाओं, नारी विकास पर किये गये अनमोल कार्यो पर आधारित हाइकु बहुत ही सुंदर व सरल भाषा मे लेखिका द्वारा लिखे गए है।
साथ ही इस वर्ष अणुव्रत की पचहत्तरी साल गिरह अणुव्रत अमृत महोत्सव के रुप में मनाई जा रही है ।इस आधारित पर एक ओर पुस्तक अणु-अमृत का भी विमोचन मुनि श्री के कर कमलो से किया गया।इस पुस्तक मे आज अणुव्रत की आचार संहिता पर आधारित पर्यावरण, नशा ,दहेज, नारी जागरण, नैतिकता, सदाचार, सद्भाव पर सुन्दर कविताओ का संग्रह है।
Add Comment