शहीद अमरचंद बांठिया की स्मृति सभा संपन्न।
बीकानेर के क्रांतिवीर भामाशाह शहीद अमरचंद बांठिया 165 में पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहीद अमरचंद बांठिया स्मृति प्रन्यास द्वारा डॉक्टर धर्म चंद्र जैन की अध्यक्षता में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति मंदिर परिसर में प्रातः 10 बजे किया गया। न्यास के संयोजक संतोष कुमार बांठिया ने प्रयास द्वारा यथाशीघ्र मूर्ति स्थापना का संकल्प व्यक्त किया। अध्यक्ष डॉ धर्म चंद्र शहीद अमरचंद के जीवन वृत्त राष्ट्रभक्ति त्याग और बलिदान पर प्रकाश डाला । मुखर्जी स्मृति मंदिर के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सोनगरा ने परिसर को शहीदों , स्वाधीनता सेनानियों और राष्ट्र भक्तों के स्मारक के रूप में विकसित करने में बीकानेर वासियों से मुक्त हस्त योगदान करने के लिए आग्रह किया। श्री विजय कोचर, सुमति लाल बांठिया ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के संचालक श्री किशोर कुमार बांठिया ने श्री अमर सिंह जी को एक जैन के रूप में अहिंसा और वीरता का अनुपम उदाहरण बताया।
Add Comment