बीकानेर। 1971 भारत-पाक युद्ध के नायक हवलदार मोहिन्दर सिंह ( वीरचक्र) की स्मृति में रविवार को जयपुर रोड स्थित बीएसएफ गोल्फ क्लब में गोल्फ टूर्नामेन्ट आयोजित किया गया।
प्रातः टूर्नामेन्ट शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों ने शहीद मोहिन्दर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी तथा उसके बाद टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेन्ट में बीएसएफ, सेना व स्थानीय प्रशासन के खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य शहरों के ख्याति प्राप्त 22 गोल्फरों ने भाग लिया।
श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, डीआईजी बीएसएफ जोकि स्वयं एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के गोल्फर है ने बताया कि इस टूर्नामेन्ट का आयोजन श्री सुभाष चन्द्र गहलोत (ओरिक मोर्टर) के सहयोग से किया गया है । टूर्नामिन्ट में कर्नल दपर्ण सूद ने लॉन्ग ड्राइव डीआईजी श्री बी. एस. तौलिया (से0नि0) ने स्ट्रेट ड्राइन, ले०कर्नल राहुल मोदगिल ने मैक्सिमम ब्राइडल, डीआईजी श्री हरी लाल ने बेस्ट नेट का पुरस्कार जीता तथा पूरे टूर्नामिन्ट के बेस्ट गोल्फर व विजेता डीआईजी श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ रहे।
ज्ञात रहे हवलदार मोहिन्दर सिंह 03 दिसम्बर 1971 को बॉर्डर पोस्ट रानिया (पंजाब) पर तैनात थे तथा भारत-पाक युद्ध में लड़ते हुये शहीद हुये थे। शहीद मोहिन्दर सिंह ने युद्ध में अदम्य साहस व वीरता का परिचय दिया जिसके फलस्वारूप उन्हें वीरचक्र प्रदान किया था
।
Add Comment