बीकानेर। शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति द्वारा आयोजित छात्रवृति एवं प्रोत्साहन पुरस्कार राशि समारोह के बैनर का लोकार्पण नगर विधायक जेठानंद व्यास के कर कमलों द्वारा किया गया । इस अवसर संयोजक महेश कुमार भोजक ने योजना की विस्तृत जानकारी दी और जेठानंद व्यास ने इस समारोह की सफलता की कामना करते हुए आयोजन के उद्देश्य की सराहना की । समिति केे आर के शर्मा ने बताया कि 7 जुलाई को शिव शक्ति सदन के सेठ प्रेमरतन सेवग सभागार में सात प्रतिभाशाली छात्रों को 35-35 हजार की छात्रवृति राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा वहीं 15 प्रतिभाओं को 2500-2500 रू राशि प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी । कार्यक्रम में शिव अमृत हरि चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से तीन विशेष प्रतिभाओं को भी सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया । इस अवसर पर बजरंग लाल सेवग, पुरूषोत्तम सेवक, दुर्गादत्त भोजक, संजय शर्मा, महेश भोजक, आर के शर्मा, विजय शंकर शर्मा, दयाशंकर शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, राजकुमार भोजक उपस्थित थे ।
Add Comment